Madhepura DM Car Accident: डीएम की बेकाबू कार ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार, मां-बेटी समेत पांच लोगों को तड़पता छोड़ फरार हुए जिलाधिकारी
Madhepura DM Car Accident: डीएम की बेकाबू कार ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार, मां-बेटी समेत पांच लोगों को तड़पता छोड़ फरार हुए जिलाधिकारी
Madhepura DM Car Crushed Five People
Madhepura DM Car Crushed Five People: बिहार। बिहार के मधेपुरा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मधेपुरा डीएम की गाड़ी से कुचल कर 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब डीएम की गाड़ी मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे काम कर रहे मजदूर गाड़ी की चपेट में आ गए। मौके पर ही एक मजदूर, महिला और बच्चे की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद से डीएम विजय प्रकाश मीणा और ड्राइवर कार छोड़कर भाग गए।
Read more: BSNL WhatsApp Chatbot: बीएसएनएल लेकर आया वॉट्सऐप चैटबॉट, अब घर बैठें मिलेंगी ये सुविधाएं
डीएम की कार ने पांच लोगों को कुचला
घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ और हादसे के तुरंत बाद डीएम और उनके स्टाफ मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी ने पहले महिला और बच्चे को टक्कर मारी और बाद में एनएच-57 पर काम कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी। मजदूर राजस्थान के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक की मौत हो गई।
हादसे में तीन लोगों की मौत
इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें में 27 वर्षीय गुरिया देवी और उनकी 7 वर्षीय बेटी भी शामिल हैं। डीएमसीएच में मरने वाले मजदूर की पहचान राजस्थान के अशोक सिंह के रूप में की गई है। दुर्घटना के तुरंत बाद जुटे सैकड़ों लोगों ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और एनएच-57 को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने वाहन में सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की।

Facebook



