Donald Trump News: ग्रीनलैंड पर ट्रंप ने डेनमार्क को दी खुली चेतावनी, कहा- ‘हां कहेंगे तो हम आभारी रहेंगे, ना कहेंगे तो…’
Donald Trump News: ग्रीनलैंड पर ट्रंप ने डेनमार्क को दी खुली चेतावनी, कहा- 'हां कहेंगे तो हम आभारी रहेंगे, ना कहेंगे तो...'
Donald Trump News. Image Source- IBC24 Archive
- ट्रंप ने नाटो से ग्रीनलैंड अमेरिका को सौंपने की मांग की
- यूरोप को सही दिशा में आगे न बढ़ने वाला बताया
नई दिल्ली: Donald Trump Newsअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड के मुद्दे पर अपने रुख पर अड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। इस बीच दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप पर हमला किया है।
Donald Trump News उन्होंने कहा कि यूरोप सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है, उन्होंने एक बड़ी बात ये भी कही है। ट्रंप ने कहा कि नाटो अमेरिका को ग्रीनलैंड सौंप दे। ट्रंप ने कहा कि वह ग्रीनलैंड को कब्जाने के लिए बल प्रयोग नहीं करेंगे। ट्रंप ने नाटो को चेतावनी दिया, अगर आप ग्रीनलैंड पर कब्जा करने में अमेरिका का साथ देंगे तो हम आपके आभारी रहेंगे। अगर साथ नहीं दिया तो हम इसे याद रखेंगे।
उन्होंने कहा कि अमेरिका तेजी से तरक्की कर रहा है, लेकिन यूरोप ‘‘सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है’’। ट्रंप ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में सहयोगी डेनमार्क से ग्रीनलैंड का नियंत्रण हासिल करने की इच्छा जताई है। उनकी यह महत्वाकांक्षा अमेरिका के कई करीबी सहयोगियों के साथ संबंधों को खराब करने का खतरा पैदा कर रही है।
ट्रंप ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और अपने देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश की। लेकिन वैश्विक मंच पर ट्रंप की उपस्थिति अन्य देशों के साथ उनकी शिकायतों पर अधिक केंद्रित रही। उन्होंने बार-बार कहा कि ग्रीनलैंड को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका सबसे अच्छी स्थिति में है और इस विचार का विरोध करने के लिए उन्होंने यूरोप के ज्यादातर देशों का उपहास किया।
इन्हें भी पढ़े:
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
- UP Raj Bhavan Name Change: राजभवन अब कहलायेगा जन भवन, प्रदेश में राज्यपाल के आवास का नाम किया परिवर्तन, सरकारी आदेश के बाद बदला गया नाम


Facebook


