MP IAS Transfer: अचानक हटाए गए इस जिले के कलेक्टर, अब 2014 बैच के IAS को मिली कमान, इस वजह से किया बड़ा फेरबदल

अचानक हटाए गए इस जिले के कलेक्टर, अब 2014 बैच के IAS को मिली कमान, Ashoknagar Collector Aditya Singh Transfer

MP IAS Transfer: अचानक हटाए गए इस जिले के कलेक्टर, अब 2014 बैच के IAS को मिली कमान, इस वजह से किया बड़ा फेरबदल
Modified Date: January 21, 2026 / 10:01 pm IST
Published Date: January 21, 2026 10:01 pm IST

भोपालः MP IAS Transfer मध्यप्रदेश सरकार ने अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह साकेत मालवीय को अशोकनगर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। साकेत मालवीय अभी कर्मचारी चय़न मंडल में तैनात थे। वहीं आदित्य सिंह को अब मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई है। बताया जा रहा है कि आनंदपुर ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोगों द्वारा कलेक्टर आदित्य सिंह के खिलाफ शासन स्तर पर शिकायत की गई थी। बताया जा रहा है कि इन शिकायतों के बाद प्रशासनिक स्तर पर मामले की समीक्षा की गई, जिसके पश्चात यह निर्णय लिया गया।

यहां देखे आदेश की कॉपी

यह भी पढ़ें

 ⁠

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।