Raipur Commissioner System Notification: रायपुर के 21 थानों की कमान संभालेंगे कमिश्नर, इन थानों के लिए SP की होगी तैनाती, कमिश्नर प्रणाली को लेकर नोटिफिकेशन जारी
रायपुर के 21 थानों की कमान संभालेंगे कमिश्नर, इन थानों के लिए SP की होगी तैनाती, Raipur Commissioner System Notification
- रायपुर में कमिश्नर प्रणाली को लेकर राज्य सरकार का नोटिफिकेशन जारी
- कानून-व्यवस्था और पुलिस कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने की पहल
- शहर के 21 और ग्रामीण क्षेत्र के 12 थानों में व्यवस्था लागू
रायपुर। Raipur Commissioner System Notification: राजधानी रायपुर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कमिश्नर प्रणाली लागू की जा रही है। राज्य सरकार ने इसे लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रायपुर शहर के 21 थाना क्षेत्रों को RDPCS (Raipur District Police Commissionerate System) में शामिल किया गया है। वहीं रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के 12 थानों को भी इस प्रणाली में शामिल किया गया है, लेकिन यहां ग्रामीण एसपी की तैनाती की जाएगी।
इन थानों की कमान संभालेंगे आयुक्त
सिविल लाइन, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, आमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (नगर पालिक निगम बीरगांव के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी, खम्हारडीह।
SP के पास इन थानों की जिम्मेदारी
विधानसभा, धरसींवा, खरोरा, तिल्दा नेवरा, माना, मंदिर हसौद, आरंग, नवा रायपुर, राखी, अभनपुर, गोबरा नवापारा, उरला (नगर पालिक निगम बीरगांव के बाहर आने वाला क्षेत्र)।
देखें पूरा नोटिफिकेशन
Commissionrate System by Deepak Sahu
हाई-लेवल कमिटी ने सौंपी थी रिपोर्ट (Chhattisgarh Police Reforms)
Raipur Commissioner System Notification: गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने के लिए अक्टूबर महीने में एक प्रारूप तैयार किया गया था। यह प्रारूप एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा तैयार किया गया था और इसे राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम को सौंपा गया था। नई प्रणाली लागू होने के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) की भी तैनाती की जाएगी। पुलिस कमिश्नर के बाद दूसरा महत्वपूर्ण पद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर का होता है। ऐसे में मौजूदा एसएसपी लाल उमेद सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है।
क्या होता है पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम?
पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था में पुलिस आयुक्त सर्वोच्च प्रशासनिक पद होता है। यह व्यवस्था आमतौर पर महानगरों में लागू होती है और इसकी शुरुआत अंग्रेजों के शासनकाल में हुई थी। पहले यह व्यवस्था कलकत्ता, बॉम्बे और मद्रास जैसे प्रेसीडेंसी शहरों में लागू थी, जिन्हें बाद में महानगरीय शहर कहा जाने लगा। इन शहरों में पुलिस व्यवस्था तत्कालीन आधुनिक पुलिस प्रणाली के समान थी। देश के अन्य हिस्सों में पुलिस व्यवस्था भारतीय पुलिस अधिनियम, 1861 पर आधारित रही है और आज भी अधिकांश शहरों में यही प्रणाली लागू है। इस अधिनियम के भाग-4 के तहत जिला अधिकारी (डीएम) के पास पुलिस पर नियंत्रण से जुड़े कुछ अधिकार होते हैं। इसके अलावा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ शक्तियां दी गई हैं। साधारण शब्दों में कहा जाए तो पुलिस अधिकारी स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकते और उन्हें डीएम, संभागीय आयुक्त या शासन के आदेशों के तहत कार्य करना पड़ता है। लेकिन पुलिस आयुक्त सिस्टम लागू होने के बाद ये अधिकार सीधे पुलिस अधिकारियों को मिल जाते हैं, जिससे वे कानून-व्यवस्था से जुड़े फैसले तेजी से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
- UP Raj Bhavan Name Change: राजभवन अब कहलायेगा जन भवन, प्रदेश में राज्यपाल के आवास का नाम किया परिवर्तन, सरकारी आदेश के बाद बदला गया नाम
- Sunita Williams Retirement: स्पेस में कदमताल करने वाली दुनिया की पहली महिला सुनीता विलियम्स.. अब नहीं भरेगी कभी अंतरिक्ष में उड़ान, देखें तस्वीरों में
- Mahant Nritya Gopal Das Health Update: राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ किया रेफर, 36 घंटे से कुछ भी नहीं खाया
- Pratapgarh HIV News: जेल में बंद किन्नरों के बीच HIV विस्फोट! ये कांड कर पहुंचे थे सभी सलाखों के पीछे, खुलासा होते ही मचा हड़कंप, अब संपर्क में आए लोगों की हो रही तलाश


Facebook


