बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Modified Date: May 31, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: May 31, 2025 9:31 pm IST

मुजफ्फरपुर (बिहार), 31 मई (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिला निवासी अजीत राय के रूप में हुई है, जो अहियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर्स कॉलोनी इलाके में रह रहा था। पुलिस ने राय के साथ रहने वाली एक महिला और जहां ये घटना हुई उस घर के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पत्रकारों से बात करते हुए शहर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनीता सिन्हा ने कहा, ‘‘कल देर रात हुई घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर्स कॉलोनी इलाके में एक घर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने राय को घायल हालत में पाया और उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।’’

 ⁠

डीएसपी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राय का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ झारखंड तथा उत्तर बिहार के कई जिलों में मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि राय हाल ही में जेल से बाहर आया है और घटना के समय वह अपने कमरे में अकेला था।

डीएसपी ने कहा, ‘‘इस घटना के मकसद की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी या गिरोह की प्रतिद्वंद्विता को घटना के संभावित कारण के रूप में इनकार नहीं किया जा सकता है। उसके साथ रहने वाली महिला विरोधाभासी बयान दे रही है। महिला और घर के मालिक दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।’’

भाषा यासिर यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में