नकाबपोश अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

नकाबपोश अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

नकाबपोश अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
Modified Date: March 21, 2025 / 12:09 pm IST
Published Date: March 21, 2025 12:09 pm IST

बेगूसराय, 21 मार्च (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिले में चेरिया बरियारपुर थानाक्षेत्र के कुंभी गांव में बृहस्पतिवार देर शाम नकाबपोश अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसकी पहचान भरत सहनी (48) के रूप में हुई है। वह केन्द्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा तत्काल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और सहनी को अस्पताल ले गयी। सहनी के पैर में गोली लगी है और उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

 ⁠

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहनी पर नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलायी थीं।

परिजनों के अनुसार सहनी अपने गांव में परचून की अपनी दुकान रात्रि में जब बंद करने जा रहा था तब अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध गोलियां चलायीं। दो गोलियां उसके के पैर में लगीं।

पुलिस द्वारा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में