Minister Ratnesh Sada Accident: मॉर्निंग वॉक पर निकले थे मंत्री जी, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, 4 बॉडीगार्ड भी आए चपेट में
Minister Ratnesh Sada Accident: मॉर्निंग वॉक पर निकले थे मंत्री जी, तभी तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, 4 बॉडीगार्ड भी आए चपेट में
Today News and LIVE Update | Photo Credit: IBC24
सहरसा: Minister Ratnesh Sada Accident बिहार की सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नीतीश कैबिनेट के जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा हादसे को शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री रत्नेश सदा को एक ऑटो ने टक्कर मार दी है। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रत्नेश सदा के साथ उनके चार सुरक्षा गार्ड भी घायल हुए हैं।
Minister Ratnesh Sada Accident मिली जानकारी के अनुसार, महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मंत्री रत्नेश सदा आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ऑटो चालक ने इन सभी को रौंद दिया। इस घटना में मंत्री रत्नेश सदा और उनके 4 बॉडीगार्ड जख्मी हो गए। आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद रत्नेश सदा को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। पुलिस ने ऑटो के चालको को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी को हल्की चोट थी, कोई घबराने की बात नहीं है। मंत्री रत्नेश सदा के सिर में हल्का और दाहिने पैर में चोट लगी है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंत्री ने खुद बताया कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है, कोई खास बात नहीं है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section:
1. मंत्री रत्नेश सदा का हादसा कहां हुआ था?
मंत्री रत्नेश सदा का हादसा महिषी थाना क्षेत्र के बलिया सिमर गांव के पास हुआ, जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे।
2. मंत्री रत्नेश सदा को कितनी चोटें आईं?
मंत्री रत्नेश सदा को सिर में हल्की चोट और दाहिने पैर में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है और वह पूरी तरह से ठीक हैं।
3. मंत्री रत्नेश सदा के साथ कौन घायल हुए थे?
मंत्री रत्नेश सदा के साथ उनके चार सुरक्षा गार्ड भी घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
4. हादसे के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने हादसे के बाद ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
5. मंत्री रत्नेश सदा की स्थिति अब कैसी है?
मंत्री रत्नेश सदा की स्थिति अब स्थिर है। उन्होंने खुद बताया कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है और वह अब पूरी तरह ठीक हैं।

Facebook



