Congress Latest Press Conference: उद्योगपति अडानी पर फिर मेहरबान मोदी सरकार!.. कौड़ी के दाम में संयंत्र के लिए जमीन देने का आरोप, भड़की कांग्रेस..

सरकार पर "दोहरी लूट" का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की ज़मीन पर राज्य के पैसे से बना एक प्लांट, जो राज्य के कोयले से बिजली पैदा करता है, बिहार के लोगों को ₹6 प्रति यूनिट की दर से बेचा जाएगा।

Congress Latest Press Conference: उद्योगपति अडानी पर फिर मेहरबान मोदी सरकार!.. कौड़ी के दाम में संयंत्र के लिए जमीन देने का आरोप, भड़की कांग्रेस..

Congress Latest Press Conference || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 16, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: September 16, 2025 1:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस का अडानी को जमीन गिफ्ट का आरोप
  • ग्रामीणों को नजरबंद करने का दावा
  • ₹1 प्रति वर्ष में 1050 एकड़ जमीन

Congress Latest Press Conference: नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार पर बिहार के भागलपुर में अडानी समूह को एक बिजली संयंत्र के लिए 1,050 एकड़ ज़मीन कथित तौर पर “गिफ्ट” में देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भाजपा को आगामी विधानसभा चुनावों में हार का डर सता रहा था।

READ MORE: UP News: 13 साल के नाबालिग ने ऑनलाइन गेम में उड़ाए 14 लाख रुपए, पिता को पता चलने के बाद उठाया खौफनाक कदम

ग्रामीणों को नज़रबंद करने का आरोप

पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि बिहार के भागलपुर के पीरपैंती में उद्योगपति गौतम अडानी को 33 वर्षों के लिए ₹1 प्रति वर्ष की दर से बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,050 एकड़ ज़मीन अलॉट की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोमवार (15 सितंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए ग्रामीणों को नज़रबंद कर दिया गया है।

 ⁠

Congress Latest Press Conference: उन्होंने आरोप लगाया, “जब महाराष्ट्र में चुनाव हुए, तो उससे ठीक पहले गौतम अडानी को बिजली संयंत्र परियोजना और धारावी परियोजना दी गई। इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को परियोजनाएँ दी गईं। यह सूची बहुत लंबी है, और जब भी भाजपा को लगता है कि हम चुनाव हार जाएँगे, गौतम अडानी को पहले ही तोहफे दे दिए जाते हैं।”

उन्होंने आगे दावा किया कि सरकार अडानी के पक्ष में इस परियोजना से पीछे हट गई है। उन्होंने बताया, “यह 2,400 मेगावाट की परियोजना है जिसका बजट 21,400 करोड़ रुपये है। इसकी घोषणा बजट में की गई थी। हालांकि, उस समय सरकार ने कहा था कि वह खुद प्लांट लगाएगी। लेकिन बाद में सरकार पीछे हट गई और इस परियोजना को गौतम अडानी को सौंप दिया।”

READ ALSO: Kerala News: केरल में बढ़ा मस्तिष्क खाने वाले अमीबा का संक्रमण, मिला 67वां एक्टिव केस, अब तक हो चुकी 18 मौतें

कांग्रेस का दावा, यह ‘दोहरी लूट’

Congress Latest Press Conference: सरकार पर “दोहरी लूट” का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की ज़मीन पर राज्य के पैसे से बना एक प्लांट, जो राज्य के कोयले से बिजली पैदा करता है, बिहार के लोगों को ₹6 प्रति यूनिट की दर से बेचा जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown