मुजफ्फरपुर: पेड़ की डाल टूटकर गिरने से शिक्षिका की मौत, प्रधानाध्यापक घायल

मुजफ्फरपुर: पेड़ की डाल टूटकर गिरने से शिक्षिका की मौत, प्रधानाध्यापक घायल

मुजफ्फरपुर: पेड़ की डाल टूटकर गिरने से शिक्षिका की मौत, प्रधानाध्यापक घायल
Modified Date: January 27, 2025 / 09:38 pm IST
Published Date: January 27, 2025 9:38 pm IST

मुजफ्फरपुर, 27 जनवरी (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई जबकि स्कूल प्रधानाध्यापक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मीनापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शिक्षिका विशाखा (25) और प्रधानाध्यापक बाबू राय तालीमपुर स्थित विद्यालय में कार्यरत थे।

उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल जाने के दौरान प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के ऊपर सड़क किनारे के एक पेड़ की डाल टूटकर अचानक गिर गयी जिससे शिक्षिका की मौत हो गई और प्रधानाध्यापक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 ⁠

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मार्ग से गुजर रहे एक ट्रक के ऊपरी हिस्से से टकराकर सड़क किनारे के एक पेड़ की डाल टूटकर गिर पड़ी जिसकी चपेट में वहां से गुजर रही उक्त शिक्षिका और प्रधानाध्यापक आ गए।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घायल प्रधानाध्यापक को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं अनवर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में