Muzaffarpur Crime News: महिला और उसके 3 बच्चों की लाशे मिलने से इलाके में फ़ैली सनसनी.. सभी पांच दिनों से थे लापता
Four dead bodies found in Muzaffarpur: एसएसपी ने यह भी बताया कि 12 जनवरी की तड़के करीब तीन बजे दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से धमकी भरे फोन आए थे, जिनमें कॉल करने वालों ने ममता और उसके बच्चों के अपहरण का दावा किया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Four dead bodies found in Muzaffarpur || Image- Altter Yadav twitter file
- महिला और तीन बच्चों की रहस्यमयी हत्या
- अपहरण के बाद हत्या की आशंका
- बकरी चराने विवाद में महिला की मौत
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए, जो पिछले पांच दिनों से लापता थे। मृतकों की पहचान बखरी सिपाहपुर निवासी ऑटो-रिक्शा चालक कृष्ण मोहन कुमार की पत्नी ममता कुमारी (22) और उनके बच्चों आदित्य कुमार (6), अंकुश कुमार (4) तथा कृति कुमारी (2) के रूप में हुई है। (Four dead bodies found in Muzaffarpur) शव अहियापुर थाना क्षेत्र के चांदवारा पुल के पास से मिले।
कृष्ण मोहन कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और बच्चों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों के अनुसार ममता और उसके बच्चे 10 जनवरी से लापता थे और 12 जनवरी को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि 10 जनवरी की सुबह कृष्ण मोहन काम पर जीरो माइल गए थे और शाम करीब छह बजे लौटने पर उनकी मां ने बताया कि ममता तीनों बच्चों के साथ जीरो माइल बाजार गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
एसएसपी ने यह भी बताया कि 12 जनवरी की तड़के करीब तीन बजे दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से धमकी भरे फोन आए थे, जिनमें कॉल करने वालों ने ममता और उसके बच्चों के अपहरण का दावा किया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (Four dead bodies found in Muzaffarpur) एसएसपी के अनुसार, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच के बाद ही चल सकेगा तथा पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिले चार शव, मां और तीन बच्चों के शव मिलने से मचा हड़कंप, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लकड़ीढाई घाट पर मिले चारों शव#BiharNews #Muzaffarpur @grok pic.twitter.com/Mq7SwbqNiO
— Altter Yadav (@AtishKumar27856) January 15, 2026
पीट-पीट कर हत्या का मामला, 4 अरेस्ट
एक अन्य मामले में मुजफ्फरपुर के ही मनियारी थाने के रतनौली गांव में बकरी चराने को लेकर विवाद में सुनैना देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद के दौरान सुनैना के पुत्र पर भी हमला किया गया। गंभीर चोटों के कारण सुनैना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपितों को हिरासत में लिया है।
मनियारी थाने के रतनौली गांव में मक्के के खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद में ज्योतिक सहनी की पत्नी सुनैना देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है। (Four dead bodies found in Muzaffarpur) बताया जाता है कि सुनैना देवी की बकरी आरोपित के मक्के के खेत में चली गई। इसी बात को लेकर सुनैना, उसके पुत्र और खेत के मालिक चिंता देवी व अन्य परिजनों से विवाद हो गया। सभी आरोपितों ने सुनैना के पुत्र की पिटाई शुरू कर दी। बचाव में गई सुनैना की पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल सुनैना की मौके पर मौत हो गई।
मनियारी, कुढ़नी और तुर्की थाने की पुलिस पहुंची। इसके बाद एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। एसडीपीओ पश्चिमी-2 ने बताया कि चार आरोपितों का नाम सामने आया है। एक महिला चिंता देवी को हिरासत में लिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
- ईरान: कार्रवाई और इंटरनेट बंद रहने के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए धीमे
- क्षेत्रीय तनाव के बीच भारत, अमेरिका ने इजराइल में मौजूद अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया
- पायलटों के संगठन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच के संबंध में एएआईबी को कानूनी नोटिस भेजा
- फिर क्यों नाराज कर्मचारी.. असंतोष पड़े न भारी ! तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने फिर खोला मोर्चा
- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कोलकाता के I-PAC दफ्तर में ED रेड का मामला, ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस पर जांच में दखल देने के आरोप

Facebook


