जलाशय से महिला और उसके चार बच्चों के शव बरामद

जलाशय से महिला और उसके चार बच्चों के शव बरामद

Modified Date: May 12, 2021 / 10:08 pm IST
Published Date: May 12, 2021 10:08 pm IST

नवादा, 12 मई (भाषा) बिहार में नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र में फुलवरिया के एक जलाशय से बुधवार को एक महिला और उसके चार बच्चों के शव बरामद किये गये।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार बैसंत्री ने बताया कि इन पांचों की पहचान सिरदला थानाक्षेत्र के कसियाडीह गांव के सुनील यादव की पत्नी निर्मला देवी (32) और उनकी तीन पुत्रियों और एक पुत्र के रूप में हुई है। बच्चे आठ से बारह वर्ष के हैं ।

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता और चतरो गांव के निवासी छोटू महतो ने अपने दामाद एवं बेटी के ससुराल वालों पर उनकी पुत्री और उसके बच्चों की हत्या करने एवं शवों को जलाशय में फेंकने का आरोप लगाया गया है ।

 ⁠

पुलिस पांचों शवों को पोस्टमार्टम कराने के ली गयी। उसने मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

भाषा स0 अनवर

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में