Bihar Lok Sabha Election 2024: ऊपर जवान, नीचे बाराती.. सुबह गायब थी जवान की एसएलआर रायफल और 20 कारतूस
Bihar Lok Sabha Election 2024
बिहार: राज्य के अलग-अलग लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैं। यहाँ पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा हैं। शांतिपूर्ण और हिंसा रहित मतदान के मद्देनजर अलग-अलग सीटों के मतदान केन्द्रो में बड़े पैमाने पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई हैं। (Bihar Lok Sabha Election 2024) चुनाव ड्यूटी में जवान और कर्मचारियों को एक-दो दिन पहले ही मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था।
वही बिहार के नवादा में एक बड़ी घटना सामने आई हैं। दरअसल यहां रुके एक जवान की एसएलआर रायफल और बीस कारतूस पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया हैं।
दरअसल नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजोबिघा बूथ संख्या 234 पर चुनाव कराने आए समस्तीपुर जिला बल के जवान उत्तम कुमार राउत की एसएलआर राइफल व 20 राउंड कारतूस शुक्रवार की सुबह 4 बजे चोरी हो गई। जानकारी के मुताबिक जवान को निलंबित कर दिया गया है।
चुनाव कर्मियों ने इसकी जानकारी तत्काल थाने को दी। सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने चुनावकर्मियों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मामले में पुलिस ने बीती रात गांव में आई बरात के दूल्हे के भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। (Bihar Lok Sabha Election 2024) बताया जा रहा हैं कि गाँव में एक शादी समारोह के लिए बारातियों को उसी भवन में ठहराया गया था जहाँ जवान ठहरे हुए हैं। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं।
Lok Sabha First Phase Polling Today
आज पहले चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज होगी। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की साख दांव पर लगी है। शाम तक पहले चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव खत्म हो जाएंगे।
PM Modi’s special appeal to new voters : पहले चरण में कहां-कहां वोटिंग?
अरुणाचल (2),
अरुणाचल पूर्व
अरुणाचल पश्चिम
असम (5),
स्वशासी जिला असम
तेजपुर
जोरहाट
डिब्रूगढ़
लखीमपुर
बिहार (4),
औरंगाबाद
गया
नवादा
जमुई
छत्तीसगढ़ (1),
बस्तर
मध्य प्रदेश (6),
सीधी
शहडोल
जबलपुर
मंडला
बालाघाट
छिंदवाड़ा
महाराष्ट्र (5),
रामटेक
नागपुर
भंडारा-गोंदिया
गढ़चिरौली-चिमूर
चंद्रपुर
मणिपुर (2),
आतंरिक मणिपुर
बाहरी मणिपुर
मेघालय (2),
शिलांग
तुरा
मिजोरम (1),
मिजोरम
नागालैंड (1)
नागालैंड
राजस्थान (12),
गंगानगर
बीकानेर
चूरू
झुंझुनू
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
नागौर
सिक्किम (1),
सिक्किम
तमिलनाडु (39),
तिरुवल्लूर
चेन्नई नॉर्थ
चेन्नई साउथ
चेन्नई सेंट्रल
श्रीपेरूम्बुदू
कांचीपुरम
अराकोनम
वेल्लोर
कृष्णागिरि
धर्मपुरी
तिरुवण्णामलै
अरानी
विलुपुरम
कल्लाकुरिची
सलेम
नमक्कल
इरोड
तिरुप्पुर
नीलगिरी
कोयम्बटूर
पोलाची
डिंडीगुल
करुर
तिरुचिरापल्ली
पेरंबलूर
कुड्डालोर
चिदंबरम
मयिलाड़तुरै
नागापट्टिनम
तंजावुर
शिवगंगा
मदुरई
थैनी
विरुधुनगर
रामनाथपुरम
थुथुकुडी
तेन्काशी
तिरुनेलवेली
कन्याकुमारी
त्रिपुरा (1),
त्रिपुरा वेस्ट
उत्तर प्रदेश (8),
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत
उत्तराखंड (5),
टिहरी गढ़वाल
गढ़वाल
अल्मोड़ा
नैनीताल-उधमसिंह
हरिद्वार
पश्चिम बंगाल (3),
कूच बिहार
अलीपुरद्वार
जलपाईगुड़ी
अंडमान-निकोबार (1),
अंडमान-निकोबार
जम्मू-कश्मीर (1),
उधमपुर
लक्षद्वीप (1),
लक्षद्वीप
पुडुचेरी (1),
पुडुचेरी

Facebook



