बिहार में राजग की ‘रिकॉर्ड तोड़ जीत’ तय, राहुल पहले से हार के बहाने तलाश रहे: शिवराज

बिहार में राजग की ‘रिकॉर्ड तोड़ जीत’ तय, राहुल पहले से हार के बहाने तलाश रहे: शिवराज

बिहार में राजग की ‘रिकॉर्ड तोड़ जीत’ तय, राहुल पहले से हार के बहाने तलाश रहे: शिवराज
Modified Date: November 6, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: November 6, 2025 7:35 pm IST

जहानाबाद, छह नवंबर (भाषा) केंदीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ‘रिकॉर्ड तोड़ जीत’ की ओर बढ़ रहा है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी संभावित हार के लिए पहले से ही ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाकर बहाने तैयार कर रहे हैं।

जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के गोड़सर में पत्रकारों से बातचीत में चौहान ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार ‘वोट चोरी’ की बात करके यह स्वीकार कर रहे हैं कि जनता का समर्थन राजग के साथ है।

उन्होंने कहा, “मतदान से एक दिन पहले ही गांधी ने बहाने ढूंढ़ने शुरू कर दिए थे और ‘वोट चोरी’ की बात कर रहे थे। उन्हें पता है कि बिहार की जनता विकास, कल्याण, सुशासन और महिला सशक्तिकरण के पक्ष में खड़ी है।”

 ⁠

कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए चौहान ने कहा, “राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने अपना समय मछली पकड़ने में बिताया।”

उन्होंने दावा किया कि राजग की जीत जमीनी स्तर पर साफ दिखाई दे रही है।

चौहान ने कहा, ‘‘राजग प्रत्याशी रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज करेंगे। यहां तक कि तेजस्वी यादव ने भी यह मान लिया है। प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने अपना घोषणा पत्र छोड़ दिया क्योंकि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘माताएं, बहनें, युवा, किसान और गरीब—सभी सुशासन, कल्याण और विकास के लिए वोट कर रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में निकलकर राजग का समर्थन कर रहे हैं।’’

बाद में ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में चौहान ने कहा कि कांग्रेस विदेशी मंचों पर देश के खिलाफ ‘षड्यंत्र’ कर राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा रही है।

उन्होंने कहा, “वे लोकतंत्र के खिलाफ जो अपराध कर रहे हैं, उसके लिए जवाबदेही से नहीं बच पाएंगे।”

भाषा कैलाश

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में