दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में एनआईए की टीम ने बिहार के एक गांव में घर पर छापा मारा

दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में एनआईए की टीम ने बिहार के एक गांव में घर पर छापा मारा

दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में एनआईए की टीम ने बिहार के एक गांव में घर पर छापा मारा
Modified Date: November 30, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: November 30, 2025 10:10 pm IST

खगड़िया (बिहार), 30 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने रविवार को इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में बिहार में एक सेवानिवृत्त डाक विभाग के अधिकारी के घर पर छापा मारा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खगड़िया जिले के मानसी थाने के प्रभारी (एसएचओ) दीपक कुमार के अनुसार, एनआईए की टीम ने सैदपुर गांव में एक घर पर तड़के करीब तीन बजे छापा मारा और तलाश अभियान करीब पांच घंटे तक चला।

थाना प्रभारी ने उस मामले का खुलासा नहीं किया जिसके संबंध में छापेमारी की गई, लेकिन जिला पुलिस के सूत्रों ने कहा कि टीम 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट की जांच कर रही थी, जिसमें कम से कम 15 लोगों की जान चली गई थी।

 ⁠

एनआईए टीम ने जिस घर पर छापा मारा वह सेवानिवृत्त शाखा पोस्टमास्टर अब्दुल हादी का था।

हादी ने बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘हम सभ्य लोग हैं और जब एनआईए के अधिकारी तड़के हमारे घर में घुसे तो हम हैरान रह गए। हमें समझ नहीं आ रहा कि वे यहां क्यों आए। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि में कभी शामिल नहीं रहा है।’

उन्होंने दावा किया, ‘पूरे घर की तलाशी ली गई। मेटल डिटेक्टर की मदद से हर कोने की जांच की गई। टीम ने मोबाइल फोन की जांच की। परिवार की महिलाएं परेशान हुई। यह अत्याचार था।’

भाषा

राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में