नीतीश कुमार ने किया 90 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

नीतीश कुमार ने किया 90 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

नीतीश कुमार ने किया 90 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Modified Date: January 28, 2026 / 07:55 pm IST
Published Date: January 28, 2026 7:55 pm IST

पटना, 28 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को समृद्धि यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की और 138 करोड़ रुपए की लागत वाली कुल 90 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागेंद्र झा स्टेडियम परिसर से 138 करोड़ रुपए की लागत वाली कुल 90 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें 105 करोड़ रुपए की लागत से 50 योजनाओं का शिलान्यास तथा 33 करोड़ रुपए की लागत से 40 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 23,384 जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 93,536 जीविका दीदियों को 311 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के सांकेतिक चेक तथा बैटरी चालित ट्राइसाइकिल की चाबी लाभुकों को सौंपी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली।

अधिकारियों ने बताया कि योजनाओं का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसके तहत दरभंगा शहर के दोनार चौक के पास रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण, शोभन डैम–मकिया पथ का निर्माण, शोभन बाइपास से प्रस्तावित एम्स तक फोरलेन पहुंच पथ का निर्माण, शोभन–एकमी पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, दरभंगा–कुशेश्वरस्थान पथ से धबौलिया (कुशेश्वरस्थान फूलतोड़ा घाट पथ) तक बाइपास का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त मिथिला शोध संस्थान के आधुनिकीकरण एवं संरक्षण का कार्य, दरभंगा रेलवे स्टेशन से आमस–दरभंगा एक्सप्रेसवे वाया दोनार चौक, कर्पूरी चौक तथा कर्पूरी चौक से एकमी चौक वाया लहेरियासराय चौक और लोहिया चौक तक सड़क उन्नयन एवं एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, बाबा कुशेश्वरस्थान का सौंदर्यीकरण एवं विकास, अहिल्यास्थान का विकास तथा इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी है। साथ ही गंगा सागर, हराही एवं दिग्धी तालाब के सौंदर्यीकरण और एकीकृत विकास कार्य भी प्रारंभ हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से दरभंगा जिले का व्यापक विकास होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने दरभंगा हवाई अड्डे के पास निर्माणाधीन सिविल एनक्लेव का निरीक्षण किया और ‘लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब’ के निर्माण के लिए चिह्नित भूखंड का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि यह भूखंड दरभंगा सदर अंचल में स्थित है, जिसका रकबा 50 एकड़ है।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने आमस–दरभंगा पथ परियोजना के कैंप कार्यालय के समीप परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से बिहार के आंतरिक क्षेत्रों की पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर-पूर्वी राज्यों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी तथा लंबी दूरी के यातायात और माल ढुलाई की दक्षता में वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने से उद्योग, निवेश, छोटे व्यवसाय, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने परियोजना को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर जोर दिया।

भाषा कैलाश नोमान शोभना

शोभना


लेखक के बारे में