Ajit Pawar Latest News: “सबका लाडला चला गया…” बारामती विमान हादसे के बाद सुप्रिया सुले के छलके आंसू, कल होगी अजित पवार की अंतिम विदाई
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में निधन हो गया, जिसमें कुल पाँच लोगों की मौत हुई। इस घटना के बाद पूरे राज्य और देश में शोक की लहर फैल गई है।
Ajit Pawar Latest News/Image Source : X
- बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत।
- हादसे के बाद शरद पवार, प्रतिभा पवार और सुप्रिया सुले घटनास्थल पर पहुँचे, माहौल बेहद भावुक।
- महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया, अंतिम संस्कार 29 जनवरी को होगा।
पुणे : आज महाराष्ट्र के साथ पूरे देश में शोक की लहर है। बारामती में लैंडिंग के दौरान अजित पवार का विमान क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। बारामती में हुए इस हादसे के बाद वरिष्ठ नेता शरद पवार अपनी पत्नी प्रतिभा पवार के साथ घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं। शरद पवार के साथ अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले भी बारामती पहुँच चुकी हैं। Sharad Pawar Baramati Visit घटनास्थल पर पहुँचते ही बहन सुप्रिया सुले ने भावुक होकर कहा, “सबका लाडला चला गया।”
बारामती में विमान हादसे वाली जगह पर पहुँचे शरद पवार https://t.co/pbcj20FZge pic.twitter.com/jeIY2j5z9x
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 28, 2026
कल किया जाएगा अंतिम संस्कार
इस घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।Ajit Pawar Funeral Date अजित पवार का अंतिम संस्कार कल 29 जनवरी को सुबह बारामती में किया जाएगा।
Heartbreaking visuals of wife Sunetra Pawar and Supriya Sule in tears as they mourn the death of Ajit Pawar
Supriya Sule said “Sabka ladla chala gaya” https://t.co/lD8RnWnwDg pic.twitter.com/jDICQLtBWS
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 28, 2026
Maharashtra Deputy CM Death कैसे हुई पूरी घटना?
आपको बता दें, प्लेन मुंबई से सुबह 8:10 बजे रवाना हुआ था और 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे से पहले रनवे पर कोहरे के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम थी। पायलटों ने लैंडिंग की पहली कोशिश की, लेकिन रनवे दिखाई नहीं दिया। दूसरी बार रनवे को छूने से पहले ही विमान पलट गया। इसके बाद प्लेन ज़मीन से टकराया और उसमें आग लग गई।Ajit Pawar Plane Crash प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही प्लेन रनवे पर पहुँचा, ऐसा लग रहा था कि दुर्घटना होने वाली है। एक आई विटनेस ने बताया प्लेन लगभग 100 मीटर पहले ही नीचे गिर गया था। ज़मीन से टकराने के बाद 4–5 धमाके हुए और विमान में आग लग गई। स्थानीय लोग मदद के लिए आए, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि किसी को कुछ भी करने का मौका नहीं मिला।
इस हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पाँच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट सुमित कपूर, फर्स्ट ऑफिसर कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली शामिल हैं।
More visuals from the site of the plane crash accident in Baramati of Maharashtra where Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar along with four others were killed. pic.twitter.com/Z7rqfZjcDv
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 28, 2026
यह भी पढ़ेंः-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट.
- Healthy Vegetable Recipes: मूड अच्छा करना है या वजन कंट्रोल? जानिए 15 मिनट में बनने वाली हेल्दी वेज रेसिपीज
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत
- ISRO SAC Recruitment 2026: ISRO में बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, हर महीने 2 लाख से ज्यादा की मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
- Indian Politicians Air Accident: अजित पवार से पहले इन नेताओं की भी हो चुकी है हवाई हादसों में मौत.. लम्बी है फेहरिस्त


Facebook


