Nitish Kumar made Narendra Modi the Chief Minister again

Lok Sabha Chunav 2024 : ‘एक बार फिर मुख्यमंत्री बनें नरेंद्र मोदी…’ भाजपा के बड़े नेताओं के सामने ये क्या बोल गए नीतीश कुमार

'एक बार फिर मुख्यमंत्री बनें नरेंद्र मोदी...' Nitish Kumar made Narendra Modi the Chief Minister again

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 10:49 PM IST, Published Date : May 26, 2024/10:20 pm IST

पटना : Lok Sabha Chunav 2024 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक बार फिर जुबान फिसल गई जब उन्होंने रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि एक बार फिर नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री बनें। चुनावी भाषण के दौरान जुबान फिसलने की वजह से पहले भी नीतीश कुमार काफी चर्चा में रहे हैं।

Read More : IPL 2024 Final KKR vs SRH: केकेआर बना आईपीएल 2024 का विजेता, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया 

Lok Sabha Chunav 2024 पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘मेरी इच्छा है कि आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी फिर से मुख्यमंत्री बने। देश का विकास हो और बिहार का विकास हो। सब कुछ हो।’’ यह सुनते ही मुख्यमंत्री के करीब खड़े एक अंगरक्षक ने उनके कान में जब कुछ कहा तो नीतीश ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही, वह तो प्रधानमंत्री रहेंगे ही। यही कह रहे हैं कि वही आगे बढ़ेंगे।’’

Read More : Remal Cyclone Latest Update: चक्रवात रेमल का लैंडफॉल शुरू, NDRF की कई टीमों ने संभाला मोर्चा, चल रही इतनी तेज हवाएं 

अपने भाषण में जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश ने यह भी दोहराया कि उन्होंने अच्छे के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन किया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ दो बार अल्पकालिक गठबंधनों को याद करते हुए कहा कि दोनों दल ‘‘एक डेढ़ महीने के लिए’’ ही साथ रहे। इससे पहले, सात अप्रैल को नवादा जिले में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अपने संबोधन के दौरान नीतीश ने राजग को चार हजार से अधिक सीटों की उम्मीद जताई। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान को सही किया। कई मीडिया संस्थानों ने नीतीश कुमार की जुबान फिसलने वाली टिप्पणी का वीडियो क्लिप साझा किया है। कुछ मीडिया संस्थानों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एक समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेन्द्र मोदी के बीच की प्रतिद्वंद्विता को याद करते हुए कहा कि कहीं यह चूक जानबूझकर तो नहीं की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp