महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पटना, 19 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया।
मुख्यमंत्री अपने कई मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कुमार ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, रामकृपाल यादव, लेशी सिंह और संजय कुमार सिंह एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे।
भाषा कैलाश राजकुमार
राजकुमार


Facebook


