नीतीश दिल्ली से पटना लौटे, कहा-विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बातचीत हुई |

नीतीश दिल्ली से पटना लौटे, कहा-विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बातचीत हुई

नीतीश दिल्ली से पटना लौटे, कहा-विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बातचीत हुई

नीतीश दिल्ली से पटना लौटे, कहा-विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर बातचीत हुई
Modified Date: April 13, 2023 / 09:45 pm IST
Published Date: April 13, 2023 9:45 pm IST

पटना, 13 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बृहस्पतिवार शाम दिल्ली से पटना पहुंचने पर कहा कि विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर दिल्ली में कई दलों के नेताओं से उनकी बातचीत हुई।

पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल और आज दिल्ली में कई दलों के नेताओं से मुलाकात हुई। यह कोई नई बात नहीं है। पहले भी दिल्ली में साथ में बैठकर बातें हुई हैं। विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर सभी लोगों ने अपना बयान दिया है।’’

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश ने कहा, ‘‘हमलोग विपक्षी दलों की एकजुटता का काम कर रहे हैं। दिल्ली में सभी लोगों से अच्छी बातचीत हुई है। विपक्षी एकजुटता को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के साथ चर्चा हो रही है, आगे भी चर्चा होगी। इसके बाद एकजुट होने को लेकर निर्णय लिया जायेगा। अभी हमलोग उसी काम में लगे हुए हैं।’’

विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर भाजपा के सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कौन क्या सवाल उठाता है, उससे हमें कोई लेना नहीं है। उनलोगों की बातों का कोई मतलब नहीं है। खबर छपवाने के लिए वे लोग बोलते रहते हैं। उनलोगों की बातों पर कुछ भी टिप्पणी करने की जरुरत नहीं है।’’

भाषा अनवर आशीष

आशीष

लेखक के बारे में