नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं का जायजा लेने के लिए 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा करेंगे

नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं का जायजा लेने के लिए 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा करेंगे

नीतीश कुमार सरकारी योजनाओं का जायजा लेने के लिए 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा करेंगे
Modified Date: January 11, 2026 / 08:39 pm IST
Published Date: January 11, 2026 8:39 pm IST

पटना, 11 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा शुरू करेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे।

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुखों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा।

अमृत ने कहा कि इस यात्रा के दौरान कुमार लोगों से बातचीत भी करेंगे।

 ⁠

पत्र में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यह यात्रा किस जिले से शुरू होगी। लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू हो सकती है।

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट सचिवालय एक-दो दिन में समृद्धि यात्रा का विवरण जारी करेगा।

पत्र में कहा गया है कि समीक्षा बैठकों में सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और परियोजनाओं से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।

भाषा अविनाश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में