हिजाब हटाने के दौरान नीतीश कुमार का व्यवहार पितृतुल्य था : जमा खान
हिजाब हटाने के दौरान नीतीश कुमार का व्यवहार पितृतुल्य था : जमा खान
पटना, 16 दिसंबर (भाषा) बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक युवती के चेहरे से हिजाब हटाते समय ‘‘पितृतुल्य’’ भाव से व्यवहार किया था।
सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के दौरान यह घटना घटी थी, जिसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।
इस मामले पर पूछे जाने पर खान ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री संभवतः उस युवती के पिता से भी अधिक उम्र के हैं। मेरी भी एक बेटी है और मैं यह महसूस कर सकता हूं कि मुख्यमंत्री ने किस पितृतुल्य स्नेह के भाव से ऐसा किया।”
कार्यक्रम में एक हजार से अधिक आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें से 10 चिकित्सकों को मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें हिजाब पहने नुसरत परवीन भी शामिल थीं।
मंच पर खड़े मुख्यमंत्री ने नुसरत परवीन को देखकर कहा, ‘‘यह क्या है?’’, और उनके चेहरे से हिजाब हटा दिया।
नीतीश कुमार को इस घटना को लेकर राजनीतिक विरोधियों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष का आरोप है कि यह व्यवहार उनके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का प्रमाण है और इसलिए वह राज्य के शासन के लिए अयोग्य हैं।
इन आरोपों का जवाब देते हुए जमा खान ने कहा, ‘‘हाल ही में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल की है। जो लोग इस घटना को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी मानसिकता बेहद विकृत है।’’
खान ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल यह दिखाना चाहते थे कि अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियां भी बिहार में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन ‘‘कीचड़ उछालने वाले लोग उस लड़की को भी शर्मिंदगी का शिकार बना रहे हैं।’’
भाषा कैलाश शफीक
शफीक

Facebook



