नीतीश ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को शुभकामनाएं दीं
नीतीश ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को शुभकामनाएं दीं
पटना, 30 अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोक्यो पैरालंपिक के एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली महिला खिलाड़ी अवनि लेखरा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
नीतीश ने सोमवार को कहा कि 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 में भारत की अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है और उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लेखरा ने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि वह निरंतर शीर्ष पर पहुंच कर देश का नाम रौशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है।
भाषा अनवर
मनीषा रंजन
रंजन

Facebook



