बिहार में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

बिहार में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

बिहार में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
Modified Date: June 24, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: June 24, 2025 9:53 pm IST

पटना, 24 जून (भाषा) केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा कि बिहार में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र और 1,000 मेगावाट की बैटरी भंडारण क्षमता वाली इकाई स्थापित की जाएगी।

मनोहर लाल ने बिजली क्षेत्र में बिहार सरकार की पहल की सराहना की, जिनमें कुल तकनीकी और वाणिज्यिक (एटीएंडसी) घाटे को कम करना, 80 लाख स्मार्ट मीटर लगाना और क्षेत्र में सुधार करना शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘ बिहार ने गर्मियों में स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बिजली आवंटन के अलावा एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र की भी मांग की थी। हमने राज्यों से अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने को कहा है… हम बिहार को परमाणु संयंत्र स्थापित करने में मदद करेंगे।’’

 ⁠

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि राज्य में यह संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा और इसकी क्षमता कितनी होगी।

मनोहर लाल ने यहां पूर्वी क्षेत्र के विद्युत मंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बिहार बिजली क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था लेकिन उसने काफी अच्छा काम किया है।

मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने अगले छह महीने के लिए अतिरिक्त 500 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बिहार सरकार की मांग पर सहमति दे दी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में