विपक्षी एकता जरूरी है, हम सिर्फ चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर रहें….

नीतीश ने कांग्रेस से कहा- आमचुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करे

विपक्षी एकता जरूरी है, हम सिर्फ चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर रहें….

Nitish Kumar becomes national president of JDU

Modified Date: February 18, 2023 / 05:51 pm IST
Published Date: February 18, 2023 5:26 pm IST

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बने माहौल का लाभ उठाते हुए भाजपा विरोधी दलों को एकजुट कर गठबंधन बनाना चाहिए। जनता दल यूनाइटेड के नेता ने कहा कि यह गठबंधन जल्दी से जल्दी होना चाहिए ताकि लोकसभा में अभी 300 से ज्यादा सीटों वाली भाजपा को अगले साल होने वाले आम चुनाव में 100 से भी नीचे सीटों पर समेटा जा सके। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर मुड़़ते हुए कहा ” मैं कांग्रेस में अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि यात्रा बहुत अच्छी रही। लेकिन उन्हें यहां नहीं रुकना चाहिए।”\

Read More: महिला ने पड़ोसी के ऊपर फेंका तेजाब, युवक के जले हाथ-पैर, इस बात पर हुआ था विवाद 

भाकपा माले द्वारा ”संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ” शीर्षक से आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से उनके अलग होने के बाद से भाजपा के राज्य में विस्तार के प्रयासों में कमी आई है, ”लेकिन हमे ऐसी ही उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर भी हासिल करने की जरूरत है।”

 ⁠

Read More: स्पा सेंटर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट, 500 रुपए में होता था लड़कियों का सौदा, कई लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले और अब 71 वर्ष के हो चुके कुमार ने कहा कि उनकी खुद की कोई महत्वकांक्षा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा ”अगर मेरी सलाह पर ध्यान दिया जाता है, तो इससे देश को लाभ होगा’ और इसके साथ ही भाजपा के लगभग आधिपत्य की स्थिति का सामना करने वाली पार्टियों को भी फायदा पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा और उसके नेताओं का नाम लिए बिना अपने अंदाज में कहा कि लोकसभा चुनाव इन लोगों से मुक्ति का एक अवसर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ जो नई सरकार बनेगी वो देशहित में बेहतर काम करेगी। हम सबको मिल जुलकर काम करना है। समाज में एकजुटता रखनी है। देश को और आगे ले जाना है। विपक्षी एकता जरूरी है।…हम सिर्फ चाहते हैं कि सभी एकजुट होकर रहें। देश आगे बढ़े। जब तक हम हैं आपलोगों का पूरा सहयोग करते रहेंगे।’’

Read More: अलीगढ़ में शख्स ने कांवड़ियों को बांटा बियर और छुएं पैर, हैरान कर देने वाला वीडियों वायरल, आप भी देखें

उन्होंने देश में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर भी चिंता व्यक्त की, जहां ‘विभाजन की रक्तरंजित विरासत के बावजूद हिंदू और मुसलमान शांति से रह रहे थे।’कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा ” परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनको आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है वो नया-नया इतिहास पैदा कर रहे हैं।”उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिये असंतोष के स्वरों को दबाने के आरोपों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना भी साधा। जदयू सुप्रीमो ने कहा ” जो कोई भी कहता है कुछ गड़बड़ है, उसके साथ क्या होता है।” कुमार ने महागठबंधन में शामिल होने के बाद दिल्ली की यात्रा और वहां राहुल गांधी, सीताराम येचुरी और अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत का भी उल्लेख किया। भाकपा माले के इस महाधिवेशन को नीतीश के अलावा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में