Owaisi takes a dig at Nitish Kumar, citing the example of triple talaq

‘कभी मोदी को तलाक…तलाक…तलाक तो कभी RJD को’ ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

'कभी मोदी को तलाक...तलाक...तलाक तो कभी RJD को' ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष! Owaisi takes a dig at Nitish Kumar

Edited By :   Modified Date:  March 20, 2023 / 10:05 AM IST, Published Date : March 19, 2023/11:28 pm IST

पटना: Owaisi takes a dig at Nitish Kumar ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल भाजपा से अलग होने और आधा दशक पहले राजद से नाता तोड़ने के लिए तीन तलाक का उदाहरण देते हुए उन पर रविवार को कटाक्ष किया। हैदराबाद के सांसद ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र के अपने दौरे के अंतिम दिन किशनगंज जिले की रायपुर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित किया।

Read More: रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर फैंस को शादी के लिए किया प्रपोज, गुलाब देकर कहा- ‘विल यू मैरी मी’ 

Owaisi takes a dig at Nitish Kumar ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘तलाक! तलाक! तलाक!’’ कहा और तेजस्वी यादव (उपमुख्यमंत्री और राजद नेता) के साथ ‘‘निकाह’’ किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ फिर से नहीं जाएंगे, पर अपनी बात पर कायम नहीं रहे, उनको मिट्टी पसंद नहीं आयी और तेजस्वी यादव को उन्होंने ‘‘तलाक! तलाक! तलाक!’’ कह उनसे नाता तोड लिया।’’

Read More: ई-रिक्शा चालकों के लिए बड़ी खबर, एक अप्रैल से NH पर चलना होगा प्रतिबंध 

एआईएमआईएम प्रमुख की पार्टी ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटें जीती थी। उन्होंने क्षेत्र में प्रत्येक साल आने वाली बाढ़ से सुरक्षा की गंभीर आवश्यकता की उपेक्षा करने के लिए भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने अपनी पार्टी द्वारा आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार सीमांचल के लोगों की जरूरतों की उपेक्षा जारी रखती है तो एआईएमआईएम यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अवरुद्ध कर देगी।

Read More: नक्सलियों ने एक बार फिर मचाया उत्पात, बैनर-पोस्टर लगाकर नारायणपुर ओरछा मार्ग किया बंद 

ओवैसी ने कहा, ‘‘केंद्र को सीमांचल के लिए लड़ने के हमारे संकल्प पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर हम चक्का जाम करेंगे तो वे भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब से बिहार में हूं, पत्रकार नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद की संभावनाओं पर मेरे विचार जानना चाहते हैं। मैं नीतीश और नरेंद्र मोदी दोनों को बताना चाहता हूं कि दिल्ली में सत्ता का रास्ता सीमांचल से होकर गुजरेगा।’’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक