ये कैसा न्याय! पंचायत ने ही लगा दी दुष्कर्म पीड़िता की जिस्म पर बोली, इतने पैसे में ही मामले को रफा दफा कर सुना दी ये फैसला

ये कैसा न्याय! पंचायत ने ही लगा दी दुष्कर्म पीड़िता की जिस्म पर बोली! Panchayat itself put a bid on the body of the rape victim

ये कैसा न्याय! पंचायत ने ही लगा दी दुष्कर्म पीड़िता की जिस्म पर बोली, इतने पैसे में ही मामले को रफा दफा कर सुना दी ये फैसला

principal Molested minor in school

Modified Date: November 29, 2022 / 05:56 pm IST
Published Date: July 25, 2022 5:53 am IST

पटना। Bid on the body of rape victim: बिहार के अररिया से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पंचायत ने एक युवती की जिस्म की बोली लगा दी। दरअसल, गांव के ही एक लड़के ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उससे अपनी हवस पूरी करता रहा। जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो वो शादी से इनकार कर दिया। मामला सामने आने के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन पीड़िता को न्याय के बदले उसकी जिस्म की कीमत लगा दी और पैसे लेकर मामले को सुलझा दिया गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: पुलिस विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन 

Bid on the body of rape victim: मिली जानकारी के अनुसार, मामला अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां युवक शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय लड़की के साथ पिछले पांच महीने से संबंध बना रहा था। जिसके बाद आरोपी युवक ने उससे शादी से इनकार कर दिया। फिर लड़की ने आरोपी के घर पहुंचा और उसके घर वाले ने भी यह कहा कि शादी करा देंगे।

 ⁠

Read More: कोरोना का कहर, यहां 24 घंटे में 1900 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Bid on the body of rape victim: लड़की को किसी तरह बाहना कर अपने घर ले गया। वहां उसके साथ मारपीट की और मामले को दबाने की कोशिश किया। किसी तरह पीड़िता ने वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर अपनी भाभी को आपबीती सुनाई। जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाया गया। पंचायत में लड़के ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया, लेकिन फिर बाद में युवक शादी से इनकार कर दिया तो पंचायत ने साढ़े तीन लाख रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने की नसीहत लड़की और उसके परिजनों को दी।

Read More: देश की पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू आज लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ, 21 तोपों से दी जाएगी सलामी 

Bid on the body of rape victim: पीड़िता को न्याय नही मिलने पर उसने शनिवार को कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।