ये कैसा न्याय! पंचायत ने ही लगा दी दुष्कर्म पीड़िता की जिस्म पर बोली, इतने पैसे में ही मामले को रफा दफा कर सुना दी ये फैसला
ये कैसा न्याय! पंचायत ने ही लगा दी दुष्कर्म पीड़िता की जिस्म पर बोली! Panchayat itself put a bid on the body of the rape victim
principal Molested minor in school
पटना। Bid on the body of rape victim: बिहार के अररिया से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पंचायत ने एक युवती की जिस्म की बोली लगा दी। दरअसल, गांव के ही एक लड़के ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उससे अपनी हवस पूरी करता रहा। जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो वो शादी से इनकार कर दिया। मामला सामने आने के बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, लेकिन पीड़िता को न्याय के बदले उसकी जिस्म की कीमत लगा दी और पैसे लेकर मामले को सुलझा दिया गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Bid on the body of rape victim: मिली जानकारी के अनुसार, मामला अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां युवक शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय लड़की के साथ पिछले पांच महीने से संबंध बना रहा था। जिसके बाद आरोपी युवक ने उससे शादी से इनकार कर दिया। फिर लड़की ने आरोपी के घर पहुंचा और उसके घर वाले ने भी यह कहा कि शादी करा देंगे।
Bid on the body of rape victim: लड़की को किसी तरह बाहना कर अपने घर ले गया। वहां उसके साथ मारपीट की और मामले को दबाने की कोशिश किया। किसी तरह पीड़िता ने वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर अपनी भाभी को आपबीती सुनाई। जिसके बाद गांव में पंचायत बुलाया गया। पंचायत में लड़के ने अपनी गलती स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया, लेकिन फिर बाद में युवक शादी से इनकार कर दिया तो पंचायत ने साढ़े तीन लाख रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करने की नसीहत लड़की और उसके परिजनों को दी।
Bid on the body of rape victim: पीड़िता को न्याय नही मिलने पर उसने शनिवार को कीटनाशक पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



