पटना में स्कूल के शौचालय में गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में मिली छात्रा ने दम तोड़ा

पटना में स्कूल के शौचालय में गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में मिली छात्रा ने दम तोड़ा

पटना में स्कूल के शौचालय में गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में मिली छात्रा ने दम तोड़ा
Modified Date: August 27, 2025 / 06:08 pm IST
Published Date: August 27, 2025 6:08 pm IST

पटना, 27 अगस्त (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी स्कूल के शौचालय में बुधवार को गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में पाई गई 12 वर्षीय एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गर्दनी बाग पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत ‘गर्ल्स मिडिल स्कूल’ के शौचालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में बेहोशी की हालत में पाई गई थी।

पटना की पुलिस अधीक्षक (मध्य) दीक्षा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लड़की को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि लड़की गंभीर रूप से कैसे जल गई और वह शौचालय कैसे पहुंची। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।’’

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि लड़की की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिवार के सदस्य स्कूल पहुंचे और हंगामा किया तथा कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

दीक्षा ने बताया कि जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया था।

पुलिस ने मृतक बच्ची की पहचान उजागर नहीं की है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में