पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 2025 में 4.2 लाख पासपोर्ट जारी किए

पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 2025 में 4.2 लाख पासपोर्ट जारी किए

पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 2025 में 4.2 लाख पासपोर्ट जारी किए
Modified Date: January 1, 2026 / 02:32 pm IST
Published Date: January 1, 2026 2:32 pm IST

पटना, एक जनवरी (भाषा) पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 2025 में कुल 4.2 लाख पासपोर्ट जारी किए। यह जानकारी बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

बयान के अनुसार, 2025 में इस क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को 2024 की तुलना में 46,531 अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इस क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 2024 में कुल 4,05,721 पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए थे।

बयान में कहा गया, “ 2025 में पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय को कुल 4,52,252 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4,20,210 व्यक्तियों को पासपोर्ट जारी किए गए। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय अपनी पासपोर्ट प्रसंस्करण क्षमता लगातार बढ़ा रहा है।”

 ⁠

फिलहाल पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अंतर्गत बिहार के कुल 40 लोकसभा क्षेत्रों में से 37 में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) और दो लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र चल रहे हैं, जिनके माध्यम से बिहार के आवेदकों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।

बयान में कहा गया कि डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के माध्यम से स्वीकार किए जाने वाले आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आवश्यकतानुसार आवेदनों के निपटारे के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय समय-समय पर ‘अपॉइंटमेंट’ की संख्या भी बढ़ा रहा है।

अब सभी डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पासपोर्ट आवेदनों के साथ-साथ ‘पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी)’ के आवेदन भी स्वीकार कर रहे हैं, जो पहले केवल पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर ही स्वीकार किए जाते थे। इसके अलावा दरभंगा के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर तत्काल पासपोर्ट सेवा भी शुरू की गई है, जिससे अब पटना और दरभंगा–दोनों स्थानों पर तत्काल पासपोर्ट सेवा उपलब्ध हो गई है।

भाषा कैलाश

मनीषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में