Nushrat Bharucha Ujjain Controversy: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में टेका माथा, तो भड़क गए मौलाना, जारी किया फतवा बोले- मांगो अल्लाह से माफी

Nushrat Bharucha Ujjain Controversy: उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद एक्ट्रेस नुसरत भरूचा विवादों में घिर गई हैं। उनके खिलाफ फतवा जारी होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है और संत समाज से लेकर नेताओं तक ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Nushrat Bharucha Ujjain Controversy: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने महाकाल मंदिर में टेका माथा, तो भड़क गए मौलाना, जारी किया फतवा बोले- मांगो अल्लाह से माफी

Nushrat Bharucha Ujjain Controversy/ Image Source : social media


Reported By: Vivek Pataiya,
Modified Date: January 1, 2026 / 03:49 pm IST
Published Date: January 1, 2026 3:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर नुसरत भरूचा के खिलाफ मौलाना ने जारी किया फतवा
  • भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और संत समाज ने फतवे को बताया गलत
  • कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा—यही भारत की संस्कृति और पैगाम

Nushrat Bharucha Ujjain Controversy:  उज्जैन: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर महाकाल मंदिर में दर्शन किए। उनके मंदिर में दर्शन करने पर यूपी के मौलाना भड़क गए हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नुसरत भरूचा के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर अब सियासी पारा चढ़ गया है।

अल्लाह से माफी मांगने की अपील

मौलाना ने कहा कि महाकाल मंदिर में नुसरत भरूचा द्वारा पूजा-पाठ करना इस्लाम के खिलाफ है। इस्लाम मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करने की इजाजत नहीं देता और शरीयत की नजर में नुसरत भरूचा गुनहगार हैं। उन्होंने नुसरत से तौबा करने और कलमा पढ़कर अल्लाह से माफी मांगने की अपील की। Nushrat Bharucha Ujjain Controversy

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मौलाना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाले ऐसे मौलाना और उनके अनुयायी हिंदू-मुस्लिम एकता की बातें करते हैं, लेकिन जब कोई मुस्लिम स्वेच्छा से मंदिर में दर्शन करने जाए तो उनके प्राण निकल जाते हैं। उन्होंने कहा कि नुसरत जैसी और बहनें भी दर्शन के लिए आएंगी और उनका स्वागत किया जाएगा। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म का अपमान करना सबको अच्छा लगता है, लेकिन जब कोई मुसलमान मंदिर जाए तो मौलाना को आपत्ति होती है।Nushrat Bharucha Ujjain Controversy

 ⁠

Nushrat Bharucha Ujjain Controversy मौलाना फर्जी गंदगी फैला रहा है: महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज

संत समाज के प्रवक्ता महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने कहा कि नुसरत भरूचा ने स्वागतयोग्य काम किया है और मौलाना फर्जी गंदगी फैला रहा है। उन्होंने कहा कि मौलाना भी सनातन की ही टहनी हैं। वहीं, कांग्रेस के मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद ने भी मौलाना के फतवे को गलत बताते हुए कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और यही भारत की संस्कृति और पैगाम है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..