Biplab Biswas KBC 17: बस्तर के CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव विश्वास बने KBC 17 के दूसरे करोड़पति, चंद सेकंड में ऐसे जीता 1 करोड़ रुपए, अमिताभ बच्चन भी रह गए दंग
Biplab Biswas KBC 17: बस्तर के CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव विश्वास बने KBC 17 के दूसरे करोड़पति, चंद सेकंड में ऐसे जीता 1 करोड़ रुपए, अमिताभ बच्चन भी रह गए दंग
Biplab Biswas KBC 17 1 Crore Winner/Image Source: IBC24
- CRPF इंस्पेक्टर का शानदार प्रदर्शन
- Biplav विश्वास ने KBC में जीता 1 करोड़ और कार
- इंस्पेक्टर बिप्लव ने दिखाई तेज़ समझ और आत्मविश्वास
बीजापुर: Biplab Biswas KBC 17: अमिताभ बच्चन के चर्चित शो “कौन बनेगा करोड़पति 17” को दूसरा करोड़पति मिल गया। बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तैनात CRPF इंस्पेक्टर बिप्लव विश्वास ने 1 करोड़ रुपये का सवाल चंद सेकंड में हल कर इतिहास रच दिया। उनकी तेज़ समझ और आत्मविश्वास को देखकर न केवल बिग बी, बल्कि स्टूडियो में मौजूद दर्शक भी दंग रह गए।
अमिताभ बच्चन के सामने CRPF जवान ने किया कमाल (Kaun Banega Crorepati winner)
Biplab Biswas KBC 17: रांची निवासी बिप्लव विश्वास ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट तक का सफर तय किया। शो की शुरुआत में ही उन्होंने अमिताभ बच्चन से गले मिलने की इच्छा जताई, जिसे बिग बी ने सहर्ष स्वीकार किया। बातचीत के दौरान बिप्लव ने जंगलों में तैनाती, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और अपने साथी जवानों के बलिदान का भावुक जिक्र किया। खेल के दौरान बिप्लव ने 5 लाख रुपये तक के सभी सवाल बिना किसी लाइफलाइन के सही उत्तर दिए। 12.50 लाख के सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल, 25 लाख पर सिग्नल लाइफलाइन, और 50 लाख के सवाल में 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
1 करोड़ रुपये का सवाल सेकंडों में हल किया (KBC 1 crore winner)
Biplab Biswas KBC 17: जब 1 करोड़ रुपये का सवाल आया, तो बिप्लव का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। सवाल सुनते ही उन्होंने कहा, “मैं किसी का समय बर्बाद नहीं करूंगा,” और सीधे ऑप्शन D चुन लिया। जवाब बिल्कुल सही निकला और सेकंडों में बिप्लव 1 करोड़ रुपये जीत गए। अमिताभ बच्चन भी इस पल की हैरानी छुपा नहीं सके। 1 करोड़ रुपये का सवाल था: “स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी को फ्रांस से अमेरिका ले जाने वाले जहाज का नाम क्या था?” सही उत्तर था “इसेयर”। बिप्लव ने बताया कि उन्हें जहाज के स्टीयरमैन का नाम तक याद है। बिप्लव की असाधारण जानकारी और विनम्रता से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें पूरे परिवार के साथ अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया। 1 करोड़ रुपये के साथ उन्हें एक कार भी दी गई। बिप्लव की इस उपलब्धि ने न केवल CRPF, बल्कि पूरे बस्तर अंचल और देश को गर्व महसूस कराया है।

Facebook



