बिहार में कोविड-19 के 6253 नए मामले सामने आए, 13 और की मौत

बिहार में कोविड-19 के 6253 नए मामले सामने आए, 13 और की मौत

Modified Date: April 17, 2021 / 12:05 am IST
Published Date: April 17, 2021 12:05 am IST

पटना, 16 अप्रैल (भाषा) बिहार में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 1688 हो गई। वहीं, 6253 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 307557 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार, बांका में तीन, भागलपुर में दो तथा गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं समस्तीपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है।

इस बीच, यहां स्थित एम्स में इलाजरत पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी ।

 ⁠

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6253 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें से प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1364 मामले आए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33465 है।

भाषा अनवर नेत्रपाल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में