बढ़ते कोरानो संक्रमण के मद्देनजर दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मी जख्मी

बढ़ते कोरानो संक्रमण के मद्देनजर दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मी जख्मी

Modified Date: April 30, 2021 / 12:36 am IST
Published Date: April 30, 2021 12:36 am IST

पटना, 29 अप्रैल (भाषा) बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपराह्न चार बजे दुकान बंद किए जाने के सरकारी आदेश के अनुपालन में लगी पुलिस टीम पर पटना शहर के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत शाहगंज मुहल्ले में बृहस्पतिवार को हमला कर दिया गया, जिसमें एक अवर निरीक्षक जख्मी हो गए।

सुल्तानगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि घायल हवलदार का नाम उदय शंकर चौधरी है। डंडे से किए गए वार में उनके सिर में चोट आई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दुकान बंद कराए जाने के दौरान मास्क नहीं पहने एक युवक को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चौधरी द्वारा मास्क पहनने की ताकीद किए जाने पर वह उनसे उलझ पड़ा और इसी क्रम में अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चौधरी पर डंडे से प्रहार कर दिया।

 ⁠

सिंह ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।

बिहार में बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया था कि 29 अप्रैल से सारी दुकानें शाम छह बजे की बजाय अपराह्न चार बजे से ही बन्द होंगी।

भाषा अनवर शफीक


लेखक के बारे में