बिहार: बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक 11.20 प्रतिशत मतदान

बिहार: बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक 11.20 प्रतिशत मतदान

Modified Date: April 12, 2022 / 10:06 am IST
Published Date: April 12, 2022 10:06 am IST

पटना, 12 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतदान के तहत सुबह नौ बजे तक 11.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बिहार निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से शुरू मतदान के तहत नौ बजे तक 11.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

इस उपचुनाव में करीब 2.90 लाख मतदाता 13 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इन 13 उम्मीदवारों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। उपचुनाव के लिए 350 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 1500 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

 ⁠

उपचुनाव के लिए मतगणना 16 अप्रैल को की जाएगी।

भाषा अनवर निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में