बिहार उपचुनाव : शाम चार बजे तक दो सीटों के लिए 49.60 प्रतिशत मतदान

बिहार उपचुनाव : शाम चार बजे तक दो सीटों के लिए 49.60 प्रतिशत मतदान

Modified Date: October 30, 2021 / 08:24 pm IST
Published Date: October 30, 2021 8:24 pm IST

पटना, 30 अक्टूबर (भाषा) बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में शाम चार बजे मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक कुल पंजीकृत 5,84,395 मतदाताओं में से करीब 49.60 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुशेश्वर स्थान में 49 प्रतिशत जबकि तारापुर में 50.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूरी चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।’’

 ⁠

इस उपचुनाव में दो सीटों के लिए कुल 17 प्रत्याशियों- आठ तारापुर में और नौ कुशेश्वर स्थान- की किस्मत दांव पर है।

गौरतलब है कि इन सीटों पर से निर्वाचित विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव कराया गया है। इन दोनों सीटों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का कब्जा था। इन सीटों पर मतों की गिनती दो नवंबर को होगी।

भाषा धीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में