Cabinet Expansion Latest News: आख़िरकार 11 महीने बाद कैबिनेट का विस्तार.. BJP के इन विधायकों को मिला मंत्रीपद, जानें नए मिनिस्टर्स के नाम

देखने वाली बात यह होगी कि ये नए मंत्री आगामी चुनावों से पहले सरकार की छवि सुधारने और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में कितने सफल होते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा नेतृत्व की यह नई रणनीति बिहार की राजनीति को किस दिशा में मोड़ती है, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।

Cabinet Expansion Latest News: आख़िरकार 11 महीने बाद कैबिनेट का विस्तार.. BJP के इन विधायकों को मिला मंत्रीपद, जानें नए मिनिस्टर्स के नाम

Bihar Cabinet Expansion News and Updates || Image- IBC24 News File

Modified Date: February 26, 2025 / 04:25 pm IST
Published Date: February 26, 2025 4:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार कैबिनेट विस्तार: भाजपा के 7 मंत्री शामिल, जेडीयू को नहीं मिली जगह
  • विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव, मंत्रिमंडल में किया रणनीतिक विस्तार
  • नीतीश सरकार में फेरबदल, नए मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी, गठबंधन में असंतोष की अटकलें

Bihar Cabinet Expansion News and Updates : पटना: बिहार की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कैबिनेट विस्तार हुआ। इस विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Read More: Morena News: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर ​​​​​​​की मूर्ति.. भड़क उठा दलित समुदाय, पुलिस से की ये मांग 

कैबिनेट विस्तार के प्रमुख बिंदु

  • भाजपा के 7 नए मंत्री शामिल: इस विस्तार में भाजपा के कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सारावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोती लाल प्रसाद को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है।
  • जेडीयू को नहीं मिली जगह: इस विस्तार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया, जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
  • लंबे इंतजार के बाद हुआ फेरबदल: मंत्रिमंडल में यह बदलाव लोकसभा चुनाव के बाद प्रस्तावित था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें देरी होती रही।
  • बजट सत्र से पहले रणनीतिक विस्तार: बिहार विधानसभा का बजट सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है, ऐसे में यह फेरबदल महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी: इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार को चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

Bihar Cabinet Expansion News and Updates : मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने लगे हैं। जेडीयू विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलने से गठबंधन में असंतोष की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, भाजपा ने अपने मंत्रियों की संख्या बढ़ाकर अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

 ⁠

Read Also: CG Road Accident News: सीतापुर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, घायलों के इलाज के लिए दिए ये निर्देश

नए मंत्रियों की भूमिका

Bihar Cabinet Expansion News and Updates : अब देखने वाली बात यह होगी कि ये नए मंत्री आगामी चुनावों से पहले सरकार की छवि सुधारने और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में कितने सफल होते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा नेतृत्व की यह नई रणनीति बिहार की राजनीति को किस दिशा में मोड़ती है, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown