Bihar New CM: बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन? जीतन राम मांझी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- राज्यपाल को नीतीश कुमार सौपेंगे इस्तीफ़ा

Bihar New CM: बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन? जीतन राम मांझी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- राज्यपाल को नीतीश कुमार सौपेंगे इस्तीफ़ा

Bihar New CM: बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन? जीतन राम मांझी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- राज्यपाल को नीतीश कुमार सौपेंगे इस्तीफ़ा

Bihar New CM/Image Source: IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: November 16, 2025 9:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जीतन राम मांझी का बड़ा खुलासा
  • नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री
  • बिहार की राजनीति में हलचल तेज़

दिल्ली: Bihar New CM: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं।

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन? (Bihar new CM update)

मांझी ने कहा कि मैं जल्द ही धर्मेंद्र प्रधान से मिलूंगा। मुझे हमेशा विश्वास था कि यदि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो हम जीतेंगे। NDA के नेता मेरी सभी रैलियों में शामिल हुए थे और मैंने हर रैली में कहा था कि सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में महिलाओं का भारी मतदान NDA के पक्ष में संकेत था। पहले चरण में जब हमें पता चला कि महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है तब हमें यकीन हो गया था कि NDA जीत दर्ज करेगा। दूसरे चरण में मतदान और भी अधिक हुआ। हमें भरोसा था कि हम 200 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे।

जीतन राम मांझी ने खोला बड़ा राज (Nitish Kumar new CM Bihar)

Bihar New CM: सरकार गठन पर मांझी ने कहा कि सरकार बनाने की तैयारियाँ चल रही हैं। मैं अपनी पार्टी के लिए कभी कुछ नहीं मांगूंगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट की आखिरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे जो नई सरकार गठन की औपचारिक प्रक्रिया का हिस्सा होगा। बिहार में NDA की भारी जीत के बाद अब सभी की निगाहें नए मुख्यमंत्री की घोषणा पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।