Bihar Election 2025 Updates: छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी CM आज बांदीपुर में.. नितिन नबीन के लिए करेंगे सभाएं, आज थम जाएगा कैम्पेन..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं, जबकि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के “पापों को छिपाने” की कोशिश कर रहे हैं।

Bihar Election 2025 Updates: छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी CM आज बांदीपुर में.. नितिन नबीन के लिए करेंगे सभाएं, आज थम जाएगा कैम्पेन..

Bihar Election 2025 Updates || Image- ibc24 news file

Modified Date: November 4, 2025 / 11:40 am IST
Published Date: November 4, 2025 11:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • पहले चरण का प्रचार आज होगा समाप्त
  • बिहार में 6 नवंबर को मतदान
  • पीएम मोदी और योगी ने विपक्ष पर हमला

Bihar Election 2025 Updates: पटना: आज बिहार में आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। यहाँ आने वाले 6 नवम्बर को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा बिहार के दौरे पर है ,वे छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी और बिहार इलेक्शन के उम्मीदवार नितिन नबीन के लिए चुनावी सभाएं करेंगे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रमुख किरण सिंहदेव और उच्च शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब भी साथ होंगे। बता दें कि, नितिन नबीन बांदीपुर विधानसभा से एनडीए के उम्मीदवार हैं।

 ⁠

आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज चुनावी प्रचार थम जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर यानी गुरुवार को संपन्न होगा। इस चरण में बिहार के कुल 243 में से 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सभी सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1,314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

कितने दागी उम्मीदवार?

Bihar Election 2025 Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मैदान में उतरे 1,303 उम्मीदवारों में से 423 (32 प्रतिशत) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 354 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) और ‘बिहार इलेक्शन वॉच’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा।

बिहार में गरजे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस आपस में ही लड़ रहे हैं, जबकि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के “पापों को छिपाने” की कोशिश कर रहे हैं।

सहरसा और कटिहार में जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस और राजद के परिवार विदेश यात्राओं और विदेशी पर्व मनाने में रुचि रखते हैं, लेकिन उन्हें अयोध्या में राम मंदिर जाने का समय नहीं मिलता और वे छठ पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं।” प्रधानमंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल उन वीडियो से जुड़ा माना जा रहा है, जिनमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पोते-पोतियों के साथ ‘हैलोवीन’ का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।

योगी ने किया गांधी जी के तीन बंदरों का जिक्र

Bihar Election 2025 Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि यदि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी, तो वह राज्य से ‘घुसपैठियों’ को बाहर खदेड़ देगी और उनकी संपत्ति गरीबों में बांट देगी। बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार किया और उन्हें “गांधी जी के तीन बंदरों” की तर्ज पर “INDIA गठबंधन के तीन बंदर” बताया।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “महात्मा गांधी के तीन बंदर बुराई को न देखते थे, न सुनते थे और न बोलते थे। लेकिन आज के तीन बंदर हैं — ‘पप्पू’, जो राजग सरकार का अच्छा काम नहीं देखता; ‘टप्पू’, जो उसे सुनना नहीं चाहता; और ‘अक्कू’, जो इसके बारे में बोलते समय सच स्वीकार नहीं करता।”

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown