Congress on BJP-JDU Alliance: कांग्रेस को नहीं पसंद आ रही ‘भाजपा-जदयू’ की गहरी दोस्ती!.. कहा, कैबिनेट विस्तार सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। विपक्ष इसे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दल इसे बिहार के विकास के लिए आवश्यक कदम कह रहा है।

Congress on BJP-JDU Alliance: कांग्रेस को नहीं पसंद आ रही ‘भाजपा-जदयू’ की गहरी दोस्ती!.. कहा, कैबिनेट विस्तार सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश

Congress attack on BJP-JDU Alliance || Image- The Economic Times

Modified Date: February 26, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: February 26, 2025 11:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार कैबिनेट विस्तार: कांग्रेस ने बताया ध्यान भटकाने की रणनीति, BJP-JDU पर साधा निशाना
  • नीतीश कुमार ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, बीजेपी के सात विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA का दावा – 200 सीटें पार, विपक्ष को मिलेगी 40 सीटें

Congress attack on BJP-JDU Alliance: नई दिल्ली: बिहार कैबिनेट विस्तार को “ध्यान भटकाने की रणनीति” करार देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच “वर्चस्व की लड़ाई” चल रही है।

Read More: Morena News: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर ​​​​​​​की मूर्ति.. भड़क उठा दलित समुदाय, पुलिस से की ये मांग 

सुप्रिया श्रीनेत ने एएनआई से कहा, “यह कैबिनेट विस्तार सिर्फ़ ध्यान भटकाने की रणनीति है क्योंकि बिहार में एक सर्वेक्षण हुआ और कुछ कठोर सच्चाई सामने आई हैं। बिहार में पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के कल्याण के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने क्या काम किया है? बीजेपी और उसके सहयोगी ये सभी ध्यान भटकाने वाले अभियान चला रहे हैं।”

 ⁠

बिहार में कैबिनेट विस्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। नवनियुक्त मंत्रियों में संजय सरावगी, सुनील कुमार, जिबेश मिश्रा, कृष्ण कुमार मंटू, मोतीलाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और राजू कुमार सिंह शामिल हैं।

Congress attack on BJP-JDU Alliance: नवनियुक्त मंत्री राजू कुमार सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “आज क्षेत्रीय लोग गर्व महसूस कर रहे होंगे कि उनका विधायक मंत्री बन गया है। मैं अंदर से बहुत खुश हूं, लेकिन साथ ही जवाबदेही को लेकर भी चिंतित हूं। विपक्ष का सफाया हो जाएगा। इस बार एनडीए 200 सीटों को पार करेगा और विपक्ष को सिर्फ 40 सीटें मिलेंगी।”

एनडीए नेताओं की प्रतिक्रिया

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि वे बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं सभी सात मंत्रियों को बधाई देता हूं, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।”

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का स्वागत किया और उनके अनुभव को सरकार और जनता के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने कहा, “आज जिन्हें मंत्री बनाया गया है, उनके पास लंबा अनुभव है और इससे सरकार और जनता दोनों को लाभ मिलेगा।”

दिलीप जायसवाल का इस्तीफा

Congress attack on BJP-JDU Alliance: इससे पहले, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के नियम का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, “मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। ‘एक व्यक्ति, एक पद’ वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है।”

Read Also: CG Road Accident News: सीतापुर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, घायलों के इलाज के लिए दिए ये निर्देश

आगामी विधानसभा चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है। ऐसे में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। विपक्ष इसे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दल इसे बिहार के विकास के लिए आवश्यक कदम कह रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown