Deepak Prakash Minister: चुनाव नहीं लड़े, फिर भी मंत्री बने इस दिग्गज नेता के बेटे, नीतीश की नई कैबिनेट में सीधे एंट्री… वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Deepak Prakash Minister: चुनाव नहीं लड़े, फिर भी मंत्री बने इस दिग्गज नेता के बेटे, नीतीश की नई कैबिनेट में सीधे एंट्री… वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Deepak Prakash Minister: चुनाव नहीं लड़े, फिर भी मंत्री बने इस दिग्गज नेता के बेटे, नीतीश की नई कैबिनेट में सीधे एंट्री… वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Deepak Prakash Minister/Image Source: IBC24

Modified Date: November 20, 2025 / 12:36 pm IST
Published Date: November 20, 2025 12:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की बल्ले-बल्ले,
  • बेटा बिना चुनाव लड़े ही कैबिनेट में,
  • बिहार राजनीति में नया मोड़,

पटना: Deepak Prakash Minister: बिहार में राजनीति की अहम घटना के रूप में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में संपन्न हुआ जिसमें उनके साथ कई नए और पुराने मंत्रियों ने भी शपथ ली।

बेटा बिना चुनाव लड़े ही कैबिनेट में (Bihar CM Oath Ceremony)

इस बार की कैबिनेट में विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कोटे से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश भी मंत्री बने हैं। यह उनका पहला मंत्रिमंडल अनुभव है। दीपक प्रकाश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था लेकिन सीट बंटवारे और राजनीतिक समझौते के तहत उन्हें मंत्री पद दिया गया।

Deepak Prakash Minister: जानकारी के अनुसार चुनाव से पहले जब सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चली तो उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक MLC सीट देने पर सहमति बनी थी। हालाँकि प्रारंभ में चर्चा थी कि उनके परिवार की और सदस्य जैसे स्नेहलता कुशवाहा को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। स्नेहलता कुशवाहा ने बिहार की सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें 1,05,006 वोटों से जीत हासिल हुई जबकि राष्ट्रीय जनता दल के सतेंद्र साह को 79,563 वोट ही मिले।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।