Dail 112 Employees News: सरकारी नौकरियों में डायल 112 कर्मियों को 12 प्रतिशत आरक्षण!.. राज्यकर्मी का दर्जा भी!.. पढ़े सभी डिमांड

इससे पहले रविवार (14 सितंबर) को भी पटना के वीरचंद्र पटेल मार्ग पर संविदाकर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। उस दिन स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन ने धारा 144 के जगह धारा 163 लागू कर दिया था।

Dail 112 Employees News: सरकारी नौकरियों में डायल 112 कर्मियों को 12 प्रतिशत आरक्षण!.. राज्यकर्मी का दर्जा भी!.. पढ़े सभी डिमांड

Dail 112 Employees News || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 16, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: September 16, 2025 12:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डायल 112 कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
  • 12% आरक्षण और स्थायीकरण की मांग
  • 16 चालक ड्यूटी में शहीद, मुआवजा नहीं

Dail 112 Employees News: पटना: इसी साल के आखिर में बिहार राज्य में विधान सभा के चुनाव प्रस्तावित है। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। सियासी दलों के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। दूसरी तरफ बिहार की सरकार भी मतदाताओं अलग-अलग वर्गों को साधने के लिए कई तरह के लोक-लुभावन वादे कर रही है।

READ MORE: UP News: 13 साल के नाबालिग ने ऑनलाइन गेम में उड़ाए 14 लाख रुपए, पिता को पता चलने के बाद उठाया खौफनाक कदम

पिछले दिनों बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने विभिन्न तरह के पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, इसी तरह उन्होंने आंगनवाड़ी कर्मचारियों के मानदेय में भी इजाफे की बात कही थी। इस तरह के ऐलान के बाद अब कई कर्मचारी संगठन सक्रिय हो गए है। वे चुनावी साल का लाभ लेने के लिए सरकार के सामने अपनी मानगो के साथ पहुँच रहे है।

 ⁠

दयाल 112 कर्मियों का प्रदर्शन, जानें क्या है मांगे

Dail 112 Employees News: इसी बीच सोमवार (15 सितंबर) को डायल 112 सेवा से जुड़े चालक कर्मियों ने पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी चालक कर्मियों की मांग है कि उन्हें समान काम के बदले सम्मानजनक वेतन दिया जाए, राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाए और सेवा अवधि के दौरान इंश्योरेंस की सुविधा दी जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग रखी कि बिहार सरकार की नौकरियों में डायल 112 कर्मियों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि वे 13 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक किसी भी प्रकार का डेलिगेशन उन्हें नहीं मिला है।

इसके साथ ही कर्मियों ने दुख जताते हुए कहा कि डायल 112 सेवा में कार्यरत 16 चालक अब तक ड्यूटी के दौरान शहीद हो चुके हैं, लेकिन उनके परिजनों को किसी तरह का मुआवजा सरकार की ओर से नहीं दिया गया। इससे कर्मियों में गहरा आक्रोश है। वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं उनसे मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें।

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Dail 112 Employees News: प्रदर्शन को देखते हुए BJP ऑफिस और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। हालांकि, आंदोलनकारी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को सामने रखने की कोशिश करते दिखे।

READ ALSO: Kerala News: केरल में बढ़ा मस्तिष्क खाने वाले अमीबा का संक्रमण, मिला 67वां एक्टिव केस, अब तक हो चुकी 18 मौतें

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार (14 सितंबर) को भी पटना के वीरचंद्र पटेल मार्ग पर संविदाकर्मियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। उस दिन स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन ने धारा 144 के जगह धारा 163 लागू कर दिया था। बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों ने इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर वीरचंद्र पटेल मार्ग तक मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown