पटना: Bihar Chunav 2025, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव द्वारा की गई हर घर को सरकारी नौकरी देने के वादे को लेकर हर जगह बयानबाजी शुरू हो चुकी है। आरजेडी के नेता जहां इसे एक ऐतिहासिक घोषणा बता रहे हैं तो वहीं अन्य विपक्षी दल इसे असंभव और झूठ की राजनीति करार दे रहें हैं।
इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री हरि सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर कहा, “इनके(तेजस्वी यादव के) मां-पापा(राबड़ी देवी-लालू यादव) ने मिलकर अपने लंबे कार्यकाल में जितना ये बोल रहे हैं, उसका 1% भी नौकरी नहीं दी। सब जानते हैं कि जब ये सत्ता में रहते हैं तो परिवार के लिए जीते हैं और जब सत्ता से बाहर होते हैं, तो झूठ बोलकर राजनीति करते हैं। इनके चरित्र को लोग जान चुके हैं। बिहार की जनता अपने मूड में है। बिहार की जनता ने मूड बना लिया है कि NDA के कार्यकाल में बिहार जंगलराज से मंगलराज की ओर बढ़ा है। बिहार में फिर से NDA की मजबूत सरकार बनेगी।
Bihar Chunav 2025, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर कहा, “तेजस्वी यादव ने ऐतिहासिक घोषणा की है। 2020 में हमारा 10 लाख नौकरी दिए जाने का वादा था, उससे पहले तो कोई नौकरी या रोजगार की बात ही नहीं करता था। तेजस्वी यादव ने पूरे देश में एजेंडा तय कर दिया, तो देश के हर राज्य में नौकरी और रोजगार की बात होने लगी। हर घर, जहां एक भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है वहां पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। NDA और भाजपा तो 2020 में भी कह रही थी कि नौकरी दी जानी असंभव है लेकिन तेजस्वी यादव ने अपने वादे को पूरा किया और 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दीं। यही तो हमारी लड़ाई है, सच और झूठ की।
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर RJD सांसद प्रेम चंद गुप्ता ने कहा, “जो काम आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया वो तेजस्वी यादव करके दिखाएंगे और पार्टी ने बहुत ही वैज्ञानिक तरीके से इस मामले पर अध्ययन किया है… तेजस्वी यादव ने जैसा कहा, 20 महीनें में वे यह काम करेंगे जो वे(नीतीश कुमार) 20 सालों में नहीं कर पाए…”
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “20 वर्षों से लालू परिवार सत्ता से बाहर है तो क्या उनकी बुद्धि भी कारावास में कैद हो गई है? क्या राज्य सरकार को संविधान के तहत यह सक्षम प्राप्त अधिकार है?… इसका अर्थ है कि संविधान से आपका(तेजस्वी यादव) कोई लेना-देना नहीं है… (बिहार में)2 करोड़ 76 लाख 68 हजार 930 परिवार हैं जो जातिगत सर्वे में आए हैं… एक परिवार में यदि शैक्षणिक योग्यता 4 लोगों की है तो क्या उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी?… सवाल यह भी है कि आपने कहा कि आपने विशेषज्ञ की राय ली है। कौन है यह विशेषज्ञ जो अज्ञानता का तांडव मचा रहा है?… नौकरी के अवसर सरकारी क्षेत्र से लेकर गैर सरकारी क्षेत्र में होती है। वादा तो आपने कर दिया लेकिन आपने जब नौकरी के बदले जमीन ली थी वह तो लौटा दीजिए… यह अज्ञानता का वक्तव्य है…”
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर कहा, “यह शताब्दी का सबसे बड़ा झूठ है। झूठ और फरेब में राजद और तेजस्वी यादव को महारत हासिल है। उनके माता-पिता के कार्यकाल में कट्टे बांटे गए और फिरौती के लिए अपहरण के सिवाय कोई भी उद्योग बिहार में नहीं फला-फुला… लालू यादव ने अपनी तिजोरी भरने के लिए नौकरी के लिए जमीन घोटाला किया… अब ऐसे लोग क्या नौकरी देंगे? नौकरियां तो नीतीश कुमार ने दी। 10 लाख नौकरियां… अब कैबिनेट ने 2025-2030 के लिए 1 करोड़ नौकरियों के फैसले को मंजूरी दे दी है। जनता आपकी साख देखती है और आपकी विश्वसनीयता आपके रिकॉर्ड पर निर्भर करती है। जिसमें तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी फिसड्डी हैं।”
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ‘हर घर में सरकारी नौकरी’ दिए जाने की घोषणा पर कहा, “सबको अपनी बात कहने का अधिकार है…रोजगार की बात हो सकती है…कांग्रेस तो सब जगह रोजगार देती है…”
आर्थिक न्याय के तहत आज हमने एक ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा की है। बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी। 𝟐𝟎 साल तक यह सरकार नौकरी-रोजगार नहीं दे पाई। हमारी सरकार बनते ही 𝟐𝟎 दिन के अंदर “एक विशेष नौकरी-रोजगार अधिनियम” बनाकर 𝟐𝟎 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने 𝟏𝟕 महीने में 𝟓 लाख नौकरी देकर दिखाया है, अब 𝟐𝟎 महीने में हर परिवार को नौकरी देंगे।