Maharajganj news: सेना में नौकरी पक्की समझकर बेटी को पूरे गांव में घुमाया, लोगों ने खूब फूल माला पहनाया, सच सामने आया तो पैरों तले से खिसक गई जमीन

Maharajganj news: ठगों ने छात्रा को पहले गोरखपुर बुलाया गया और फिर राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया। NCC कैंप में मिले दो युवकों ने सेना में भर्ती का झांसा दिया।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 12:35 PM IST

Maharajganj news, image source: ITG

HIGHLIGHTS
  • नगमा कृषक इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा
  • राजस्थान में दिया फर्जी जॉइनिंग लेटर
  • धीरज और अंगद मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

महराजगंज: Maharajganj news: यूपी के महराजगंज जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। जहां एक NCC छात्रा के साथ सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है ​कि बीते अगस्त और सितंबर महीने में हुई इस घटना ने पूरे परिवार के अरमानों पर पानी फेर दिया।

ठगों ने छात्रा को पहले गोरखपुर बुलाया गया और फिर राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया। NCC कैंप में मिले दो युवकों ने सेना में भर्ती का झांसा दिया। उन्होंने छात्रा से फर्जी रनिंग, मेडिकल करवाया और फर्जी जॉइनिंग लेटर थमाकर ₹2.70 लाख रुपए की मांग की।

नगमा कृषक इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा

दरअसल, डोमा निवासी नगमा कृषक इंटर कॉलेज की 12वीं की छात्रा है और NCC कैंडिडेट है। उसने पुलिस को बताया कि अगस्त में मठलार सलेमपुर में फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात धीरज नाम के एक युवक से हुई थी। धीरज ने उसे कहा कि उसका काम अच्छा है, वह उसे सेना में भर्ती करवा देगा। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सितंबर में धीरज ने उसे गोरखपुर बुलाया। वहीं पर नगमा को सेना की वर्दी दी गई और फिर दो दिन बाद फर्जी रनिंग और मेडिकल करवाया गया। यहीं पर उसने ₹2.70 लाख रुपए मांगे।

राजस्थान में दिया फर्जी जॉइनिंग लेटर

जब नगमा रुपए देने के लिए तैयार हो गई तो उस रुपये धीरज और उसके साथी अंगद मिश्रा से मिलवाने के लिए राजस्थान के पुष्कर ले गए। जहां अंगद मिश्रा ने पैसे देने पर पक्का जॉइनिंग लेटर देने की बात कही। छात्रा जब फर्जी जॉइनिंग लेटर लेकर घर पहुंची तो परिजन और मोहल्ले वालों ने उसका जमकर स्वागत किया। उसे फूल-मालाएं पहनाई गईं और देशभक्ति गीत बजाते हुए पूरे क्षेत्र में घुमाया गया।

वहीं जब इस मामले की सच्चाई सामने आई तो सभी के होश उड़ गए। अब छात्रा ने निचलौल थाने में धीरज और अंगद मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:

Dhamtari Suicide News: पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच 

MP Harish Meena News: कांग्रेस सांसद के इकलौते बेटे का निधन.. दो दिन पहले किया गया था आनन-फानन में हॉस्पिटलाइज्ड….