Waqf Amendment Bill 2025: वक़्फ़ बिल के विरोध में सीनियर नेता का पार्टी से इस्तीफा.. चुनाव से पहले NDA को लगा बड़ा झटका
अंसारी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल इस पार्टी को दिए, लेकिन अब वह जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहे हैं।
JDU leader Mohammed Qasim Ansari resigns || Image- IBC24 News File
- वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के समर्थन से मोहम्मद कासिम अंसारी नाराज।
- उन्होंने इसे भारतीय मुसलमानों और संविधान के खिलाफ बताया।
- नीतीश कुमार की नीति से असंतुष्ट होकर पार्टी से इस्तीफा दिया।
JDU leader Mohammed Qasim Ansari resigns: पटना: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक और जेडीयू के समर्थन के विरोध में पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद कासिम अंसारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भेज दिया है।
पार्टी से टूट गया भरोसा
मोहम्मद कासिम अंसारी ने अपने त्यागपत्र में लिखा, “हम जैसे लाखों भारतीय मुसलमानों को यह विश्वास था कि आप पूरी तरह से सेकुलर विचारधारा के समर्थक हैं, लेकिन अब यह भरोसा टूट गया है। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेडीयू के रुख ने हमें गहरा आघात पहुंचाया है। लोकसभा में ललन सिंह ने जिस अंदाज में इस बिल का समर्थन किया, उससे हम बेहद आहत हुए हैं।”
बिल ने भारतीय मुसलमानों को अपमानित किया
JDU leader Mohammed Qasim Ansari resigns: उन्होंने आगे लिखा, “यह वक्फ बिल भारतीय मुसलमानों के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह संविधान के कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है और मुसलमानों को अपमानित करता है। साथ ही, यह बिल पसमांदा मुस्लिमों के खिलाफ भी है, लेकिन न तो आपको (नीतीश कुमार) और न ही आपकी पार्टी को इसका अहसास है।”
जेडीयू से नाता तोड़ा
अंसारी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल इस पार्टी को दिए, लेकिन अब वह जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहे हैं।
JD(U) leader Kasim Ansari resigns after party backs Waqf Bill
Read @ANI Story | https://t.co/Fcdk3naoHD#JDU #NitishKumar #Waqfamendmentbill #Parliament pic.twitter.com/Mo20iAA7f4
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2025

Facebook



