Bihar Politics Changed: बिहार में हो गया बड़ा खेला, लालू के बेटे ने कर दिया NDA का समर्थन, रोहिणी को भी पार्टी में आने का ऑफर

Bihar Politics: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ साथ तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल चुकीं बहन रोहिणी आचार्या को भी अपनी पार्टी जेजेडी में आने का ऑफर दिया है।

Bihar Politics Changed: बिहार में हो गया बड़ा खेला, लालू के बेटे ने कर दिया NDA का समर्थन, रोहिणी को भी पार्टी में आने का ऑफर
Modified Date: November 16, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: November 16, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिवार में बेटे-बेटी के बीच घमासान झेल रहे लालू प्रसाद यादव
  • एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा
  • राजनीति में स्वतंत्र पहचान बनाने की रणनीति

पटना: Bihar Politics Changed, बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव के बाद बड़ा उथलपुथल देखने को मिल रहा है। फिर एक बार बड़ा खेला हो गया है। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ साथ तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल चुकीं बहन रोहिणी आचार्या को भी अपनी पार्टी जेजेडी में आने का ऑफर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनशक्ति जनता दल(जेजेडी) की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। रोहिणी आचार्या को पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक पद का प्रस्ताव लाया गया। जेजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने यह जानकारी दी हैं

परिवार में बेटे-बेटी के बीच घमासान झेल रहे लालू प्रसाद यादव

Bihar Politics, विधानसभा चुनाव में बुरी हार और परिवार में बेटे-बेटी के बीच घमासान झेल रहे लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका मिला है। लालू यादव जिस भाजपा से लड़ते रहे, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव उसी पार्टी की अगुआई वाले गठबंधन एनडीए के साथ जाने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल एनडीए को नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया है। तेज प्रताप यादव का यह फैसला उस वक्त आया है जब राजद, लालू और तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी की हार के बाद कुछ नहीं समझ में आ रहा है।

 ⁠

एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा

Bihar Politics Changed, मीडिया के अनुसार तेजप्रताप यादव की पार्टी की कोर कमेटी बैठक हुई है। जिसमें एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की गई। प्रवक्ता प्रेम यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही रोहिणी दीदी से बात करेंगे और जेजेडी का राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह करेंगे। हालांकि यह समर्थन औपचारिक गठबंधन जैसा नहीं होगा।

राजनीति में स्वतंत्र पहचान बनाने की रणनीति

बिहार की राजनीति में इसे बड़े उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है। प्रेम यादव ने बताया कि तेज प्रताप यादव ने कहा कि जेजेडी ही लालू यादव की असली पार्टी है। माना जा रहा है कि तेज प्रताप का यह कदम राजनीति में स्वतंत्र पहचान बनाने की रणनीति का अहम हिस्सा है। तेज प्रताप यादव यह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे किसी भी सूरत में अब राजद में नहीं जाएंगे। वे स्वतंत्र रहकर बिहार की जनता की सेवा करेंगे।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com