Maithili Thakur Latest Video: बिहार में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार मैथिलि ठाकुर का बयान.. ‘मोदी-नीतीश के काम गिनाने की जरूरत नहीं, लोग खुद ही महसूस करते है’
Maithili Thakur Latest Video: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 25 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी टक्कर है। तो वहीं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है।
Maithili Thakur Latest Video || Image- Indian Express File
- मैथिली ठाकुर बोलीं- हर दिन सीख रही हूं
- बन सकती हैं सबसे युवा विधायक
- हर घर नौकरी का वादा अव्यवहारिक बताया
Maithili Thakur Latest Video: अलीनगर: बिहार के अलीनगर सीट से गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने अपने “थोड़े” राजनीतिक अनुभव को स्वीकार करते हुए कहा कि वह “हर दिन नई चीजें सीख रही हैं”।
Maithili Thakur Latest Video: बन सकती है सबसे कम उम्र की विधायक
मैथिली ठाकुर सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं और अगर वे निर्वाचित होती हैं तो संभवतः सबसे कम उम्र की विधायक बन सकती हैं। उनके निर्वाचन क्षेत्र अलीनगर में 6 नवंबर को पहले चरण के चुनाव में मतदान होगा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गायक से राजनेता बने सिंह ने कहा कि बिहार के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों से अवगत हैं। उन्होंने कहा, “मुझे राजनीतिक अनुभव कम है, लेकिन मैं हर दिन नई चीजें सीख रही हूं। जब मैं जनता के बीच जाती हूं, तो मुझे नीतीश जी और मोदी जी द्वारा किए गए कामों को गिनाने की जरूरत नहीं पड़ती; लोग पहले से ही जानते हैं, वे बस आशीर्वाद देते हैं।”
‘हर घर नौकरी का वादा अव्यवहारिक’
Maithili Thakur Latest Video: महागठबंधन पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक घर में सरकारी नौकरी देने का उसका चुनावी वादा “व्यावहारिक नहीं है”। उन्होंने कहा, “यह कहना कि आप हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे, व्यावहारिक नहीं है। ऐसा कोई भी वादा करना जो व्यावहारिक न हो, लोगों की भावनाओं से खेलने जैसा है।”
#WATCH | #BiharElections2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar seat, Maithili Thakur, gives a musical message to the public ahead of the first phase of voting in the Bihar elections tomorrow pic.twitter.com/LcssPOEIz9
— ANI (@ANI) November 5, 2025
बिहार के दरभंगा ज़िले की अलीनगर विधानसभा सीट पर पीढ़ियों के बीच चुनावी जंग देखने को मिली, जहाँ राजनीति का एक नया चेहरा एक अनुभवी नेता के ख़िलाफ़ ताल ठोक रहा है। 25 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर, 63 वर्षीय राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार बिनोद मिश्रा के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं।
पहले चरण का मतदान आज गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा, जहां 3.75 करोड़ मतदाता 121 निर्वाचन क्षेत्रों में 1,314 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जिसमें 122 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे।
नितिन नबीन ने किया मतदान
मतदान की शुरुआत होते ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की भीड़ उमड़ने लगी है। वही कई उम्मीदवारों ने भी अल सुबह अपने इलाकों में मतदान किया। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन बिहर के बांदीपुर इलाके से एनडीए के उम्मीदवार, उन्होंने आज सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने दीघा के मिलर हाई स्कूल में बनाये गए पोलिंग सेंटर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इसी तरह मोकामा से महागठबंधन की प्रत्याशी वीणा देवी अपने पति सूरजभान सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया। वोट डालने के बाद नितिन नबीन की पत्नी दीपमाला सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसी को ध्यान में रखकर मैंने अपना वोट डाला है। बिहार में एक अच्छी सरकार सत्ता में आएगी।” इसी तरह उम्मीदवार नबीन ने कहा “मैं हर मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने आएँ… मैंने अपने मतदान केंद्र पर पहला वोट डाल दिया है, अब आप भी अपने मतदान केंद्र पर पहला वोट डालें।”
Patna, Bihar: Minister Nitin Nabin says, “…I appeal to all the voters at every polling booth to come out and vote in large numbers… I have cast the first vote at my booth, now you too should cast the first vote at yours” pic.twitter.com/SGDJzBBhU9
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
#WATCH | Digha, Patna: Deepmala Shrivastava, Bihar Minister and BJP candidate from Bankipur, Nitin Nabin’s wife, says, “Bihar should keep moving on the path of development, and I have cast my vote keeping the same in my mind. A good government will come to power in Bihar.”… pic.twitter.com/Z9vHimSBiQ
— ANI (@ANI) November 6, 2025
121 सीटों के लिए शुरू हुई वोटिंग
Rahul Gandhi Latest Video: आपको बता दें कि आज पहले चरण चुनाव में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है। उनमें से एनडीए के 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए की ओर से भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है।
Bihar Election 2025: पहले चरण में 18 जिलों की इन 121 सीटों पर होगा चुनाव
आलमनगर
बिहारीगंज
सिंहेश्वर
मधेपुरा
सोनबरसा
सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर
महिषी
कुशेश्वरस्थान
गौरा बौराम
बेनीपुर
अलीनगर
दरभंगा ग्रामीण
दरभंगा
हायाघाट
बहादुरपुर
केवटी
जाले
गायघाट
औराई
मीनापुर
बोचहां
सकरा
कुढ़नी
मुजफ्फरपुर
कांटी
बरूराज
परू
साहेबगंज
बैकुंठपुर
बरौली
गोपालगंज
कुचायकोट
भोरे
हथुआ
सीवान
जीरादेई
दरौली
रघुनाथपुर
दरौंदा
बरहोरिया
गोरीकोठी
महाराजगंज
एकमा
मांझी
बनियापुर
तरैया
मढ़ौरा
छपरा
गड़खा
अमनौर
परसा
सोनपुर
हाजीपुर
लालगंज
वैशाली
महुआ
राजा पाकड़
राघोपुर
महनार
पातेपुर
कल्याणपुर
वारिसनगर
समस्तीपुर
उजियारपुर
मोरवा
सरायरंजन
मोहिउद्दीननगर
विभूतिपुर
रोसेरा
हसनपुर
चेहराकलां-बैरियापुर
बछवारा
तेघरा
मटिहानी
साहेबपुर कमाल
बेगूसराय
बखरी
अलौली
खगड़िया
बेलदौर
परबत्ता
तारापुर
मुंगेर
जमालपुर
सूर्यगढ़ा
लखीसराय
शेखपुरा
बरबीघा
अस्थावां
बिहार शरीफ
राजगीर
इस्लामपुर
हिलसा
नालंदा
हरनौत
मोकामा
बाढ़
बख्तियारपुर
दीघा
बांकीपुर
कुम्हरार
पटना साहिब
फतुहा
दानापुर
मनेर
फुलवारी
मसौढ़ी
पालीगंज
बिक्रम
संदेश
बड़हरा
आरा
अगिआंव
तरारी
जगदीशपुर
शाहपुर
ब्रह्मपुर
बक्सर
डुमरांव
राजपुर
पहले चरण की सियासी तस्वीर
Bihar Election Voting Day Updates: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई हाई प्रोफाइल मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 25 सीटों पर भाजपा और राजद के बीच सीधी टक्कर है। तो वहीं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है। जबकि 34 सीटों पर जदयू और राजद आमने-सामने हैं। 11 सीटों पर जदयू बनाम कांग्रेस, 14 सीटों पर लोजपा (रा) मैदान में है, इनमें से 12 पर राजद से सीधा मुकाबला होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- उधार लेकर खरीदा लॉटरी का टिकट और पलट गई किस्मत.. जीते 11 करोड़ रुपये, बताया कैसे खर्च करेगा ये रकम
- दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, वाहन छोड़कर फरार हुआ ट्रक चालक
- विश्वविजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट थी छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा, 10 लाख रुपए देगी छत्तीसगढ़ सरकार

Facebook



