Bihar Voter List Latest News: कोई नेपाली तो कोई बांग्लादेशी, बिहार में वोटरलिस्ट में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक, निर्वाचन आयोग ने किए चौकाने वाले खुलासे
Bihar Voter List Latest News: कोई नेपाली तो कोई बांग्लादेशी, बिहार में वोटरलिस्ट में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक, निर्वाचन आयोग ने किए चौकाने वाले खुलासे
Bihar Voter List. image source: file image
- बिहार में गहन पुनरीक्षण अभियान
- अवैध प्रवासियों के नाम हटाए जाएंगे
- मतदाता सूचियों की गहन जांच की योजना
नयी दिल्ली: Bihar Voter List Latest News निर्वाचन आयोग के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बिहार में मतदाता सूची के जारी के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर जांच की और इस दौरान ‘‘बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमा’’ के लोग मिले हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
Bihar Voter List Latest News अधिकारियों ने बताया कि उचित जांच के बाद 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में अवैध प्रवासियों के नाम शामिल नहीं किए जाएंगे। रिपोर्ट का हवाला देते हुए, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि घर-घर जाकर की गई जांच के दौरान बूथ स्तर के अधिकारियों को ‘‘बड़ी संख्या में’’ नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमा के लोग मिले हैं। निर्वाचन आयोग अंततः पूरे भारत में मतदाता सूचियों का एक विशेष गहन पुनरीक्षण करेगा ताकि विदेशी अवैध प्रवासियों के जन्मस्थान की जांच करके उन्हें बाहर निकाला जा सके।
बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं, जबकि अन्य पांच राज्यों असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल में विभिन्न राज्यों में बांग्लादेश और म्यांमा सहित अवैध विदेशी प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद यह कदम खास महत्व रखता है।

Facebook



