पटना, 17 फरवरी (भाषा) राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर ने शुक्रवार को बिहार के 41वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह ने यहां राजभवन में एक समारोह में अरलेकर को शपथ दिलाई। उन्होंने फागू चौहान का स्थान लिया है जिन्हें मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान परिष के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
इससे पहले दिन में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अरलेकर का गर्मजोशी से स्वागत किया।
हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
अरलेकर इससे पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे, जहां से उन्हें बिहार भेजा गया है ।
अरलेकर ने जुलाई 2021 में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त होने से पहले गोवा विधानसभा के अध्यक्ष और गोवा सरकार में वन, पर्यावरण और पंचायत मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं ।
भाषा अनवर रंजन
रंजन