MP News
भोपाल: MP News मोहन सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने गौशालाओं को जैसे ही सफेद हाथी बताया वैसे ही कांग्रेस ने मौके पर चौका मारा और बीजेपी सरकार को गाय के नाम पर राजनीति करने वाला बता दिया।
MP News सुना आपने ये हैं एमपी के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जो वैसे अपने 2 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे थे। लेकिन इसी बीच उन्होंने गाय और गौशाला को लेकर ऐसा बयान दिया कि- वो सीधे कांग्रेस के निशाने पर आ गए। मंत्री जी से जब सूबे में नई गौशालाओं के निर्माण को लेकर सवाल पूछा गया। तो उन्होंने सूबे की 1 हजार गौशालाओं को सफेद हाथी बता दिया।
मंत्री जी ने गौशालाओं को सफेद हाथी बताने केे पीछे अपना तर्क भी दिया लेकिन कांग्रेस को ये रास नहीं आया कांग्रेस ने बीजेपी की गौभक्ति पर सवाल उठाए और जमकर निशाना साधा
कुलमिलाकर गाय एक बार फिर एमपी की सियासत के केंद्र में आ गई है। वैसे एमपी में मुख्यमंत्री गौ-सेवा योजना के अंतर्गत 2203 गौ-शालाएं निर्मित कर संचालित की जा रहीं। ऐसे में मंत्री जी के नए बयान से ये सवाल उठ रहे हैं कि- अगर सरकार की मंशा नई गौशालाएं बनाने की नहीं है, तो पुरानी गौशालाओं को व्यवस्थित क्यों नहीं किया जा रहा है? सवाल ये भी कि क्या गौमाता केवल सियासत का ही मुद्दा बन गई हैं?