Rohini Acharya Latest News: भांजी रोहिणी से बदसलूकी पर भड़के मामा साधु यादव.. दे डाली खुली चेतावनी, बोले, ‘जिस किसी ने उसे मजबूर किया उसके साथ..”
Rohini Acharya Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का प्रदर्शन खराब रहा और 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 140 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद उसे मात्र 25 सीटें ही मिल सकीं।
Rohini Acharya Latest News || Image- ibc24 News File
- मामा साधु यादव रोहिणी के समर्थन में
- तेजस्वी गुट पर उत्पीड़न के आरोप
- रोहिणी ने छोड़ी राजनीति-परिवार
Rohini Acharya Latest News: पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने परिवार में मचे घमासान के बीच अपनी भतीजी रोहिणी आचार्य का समर्थन किया और राजद सांसद संजय यादव और रमीज को “बाहरी” बताते हुए कहा कि रोहिणी को उनके खिलाफ आपत्ति उठाने का पूरा अधिकार है।
Who is Rohini Acharya?: ‘बाहरी व्यक्ति के खिलाफ आपत्ति उठाने का अधिकार’ :साधु यादव
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए साधु यादव ने कहा कि रोहिणी को उन लोगों को बाहर निकाल देना चाहिए था जिन्होंने उन्हें जाने के लिए मजबूर किया था। उन्होंने कहा, “क्या सही है और क्या ग़लत, इसकी जाँच होगी। अगर किसी ने वही कहा है जो वो दावा कर रही हैं, तो वो ग़लत है। वो परिवार की बेटी हैं और सबसे बड़ी भी। अगर किसी ने उनके बारे में कुछ ग़लत कहा है, तो वो ग़लत है। उन्हें जो भी फ़ैसला लेना है, वो करने का हक़ है। उन्हें कौन रोक रहा है? मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता।”
राबड़ी देवी के भाई ने कहा, “अगर आप मेरे घर में रह रहे हैं, तो क्या आप मेरे हिसाब से नहीं रहेंगे? अगर आप मेरे हिसाब से नहीं रहेंगे, तो आपको बाहर निकाल दिया जाएगा। यह रोहिणी का भी घर है। उसके माता-पिता और भाई-बहन सभी वहां रहते हैं। उसे अधिकार है और उसे उस व्यक्ति को बाहर निकालना चाहिए जिसने उसे जाने के लिए मजबूर किया। रोहिणी को अपने घर में रहने वाले बाहरी व्यक्ति के खिलाफ आपत्ति उठाने का अधिकार है।”
Rohini Acharya Latest Tweet: रोहिणी ने छोड़ा घर, परिवार और सियासत
Rohini Acharya Latest News: गौरतलब है कि, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से “अलगाव” का फैसला किया है। उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगियों संजय यादव और रमीज़ पर उन्हें छोड़ने के लिए कहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें “अपमानित किया गया, गालियाँ दी गईं, मारने के लिए जूते उठाए गए।”
रविवार को रोहिणी आचार्य ने बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद पारिवारिक कलह के दौरान हुई घटनाओं का ज़िक्र किया। उन्होंने यह भी ज़ोर देकर कहा कि उन्हें अपने माता-पिता लालू और राबड़ी देवी का आशीर्वाद प्राप्त है।
आचार्य ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया है। मैंने जो कुछ भी हुआ उसके बारे में झूठ नहीं बोला है। रोहिणी जो बोलती है सच बोलती है। आप तेजस्वी यादव, संजय यादव, राहेल यादव और रमीज से जाकर यह सब पूछ सकते हैं। मेरे पिता हमेशा मेरे साथ रहे हैं। मेरे माता-पिता और मेरी बहनें कल मेरे लिए रो रही थीं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके जैसे माता-पिता मिले।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ कि मुझे मेरे जैसे माता-पिता मिले। एक परिवार में सिर्फ़ बेटियों से ही त्याग की उम्मीद क्यों की जाती है, खासकर जब भाई भी हों? जब भाइयों से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुझे ससुराल जाने को कहा। नतीजतन, मैंने अपने भाई को अस्वीकार करने का फ़ैसला कर लिया है।”
Rohini Acharya Latest Statement: राजद ने चुनाव में किया शर्मनाक प्रदर्शन
Rohini Acharya Latest News: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का प्रदर्शन खराब रहा और 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 140 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद उसे मात्र 25 सीटें ही मिल सकीं। चुनावों में हार और रोहिणी के पार्टी छोड़ने के बाद, लालू यादव का वंश और बिहार की राजनीति में पकड़ इस समय डगमगाती दिख रही है।
Patna, Bihar: On RJD chief Lalu Yadav’s daughter Rohini Acharya quitting politics and distancing herself from her family, former CM Rabri Devi’s brother, Sadhu Yadav says, “We cannot take or name anyone specifically, nor can we speak openly, but there is a need for thoughtful… pic.twitter.com/3eWhvLMw9z
— IANS (@ians_india) November 16, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Chhattisgarh: SIR के लिए गई महिला BLO ने लगाए भाजपा पार्षद पर ऐसे आरोप , कांग्रेस प्रतिनिधियों ने की FIR की मांग , गरमाई सियासत
- Shubman Gill Health Update: शुभमन गिल को लेकर अस्पताल से बड़ी खबर… सामने आया हेल्थ अपडेट, मैच खेलने पर लग सकती है रोक!
- Bihar Politics: ’10 हजार में बिहार सरकार मिलती है’.. चुनाव बड़ी हार के बाद इस नेता ने NDA पर कसा तंज, नीतीश पर लगाए ये बड़े आरोप

Facebook



