Tej Pratap Yadav Big Annoncement: लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का बड़ा ऐलान .. इन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ेगी ‘जनशक्ति जनता दल!’..

अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव को पिता लालू यादव ने परिवार और पार्टी दोनों से बेदखल कर दिया था। वहीं तेज प्रताप के जेजेजेडी के साथ ही राजद का भी चुनाव जीतने का सपना टूट गया।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 09:53 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 11:13 AM IST

Tej Pratap Yadav Big Annoncement || Image- IBC24 News Archive

HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान
  • दो राज्यों में चुनावी तैयारी
  • जनशक्ति जनता दल का विस्तार

Tej Pratap Yadav Big Annoncement: पटना: हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने वाले, राजद के पूर्व नेता और मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल और फिर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इस तरह तेज प्रताप की योजना है कि उनकी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ राष्ट्रीय चुनावों में भी हिस्सेदारी करे।

Tej Pratap Yadav Latest News: दिल्ली में प्रवक्ता की नियुक्ति

इस ऐलान के अलावा तेज प्रताप यादव ने देश की राजधानी दिल्ली में भी एक प्रवक्ता की नियुक्ति की है। पार्टी के राष्ट्रीय मामलों पर वह मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे।

गौरतलब है कि राजद और लालू परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल के तौर पर नया संगठन खड़ा किया था। वह खुद भी इस पार्टी के बैनर तले महुआ सीट से चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे। हालांकि न तो तेज प्रताप अपनी सीट जीत पाए और न ही उनकी पार्टी किसी सीट पर कमाल दिखा पाई। तेज प्रताप यादव तत्कालीन नीतीश कुमार की सरकार में कुछ वक्त के लिए पर्यावरण मंत्री बनाए गए थे, जबकि उससे पहले हुए गठबंधन में वह स्वास्थ्य मंत्री थे।

Janshakti Janta Dal News: फिर बनी नीतीश सरकार

Tej Pratap Yadav Big Annoncement: अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद तेज प्रताप यादव को पिता लालू यादव ने परिवार और पार्टी दोनों से बेदखल कर दिया था। वहीं तेज प्रताप के जेजेजेडी के साथ ही राजद का भी चुनाव जीतने का सपना टूट गया। 2020 विधानसभा चुनावों में 79 सीटें जीतने वाली आरजेडी इस दफे महज 25 सीटों पर सिमटकर रह गई, जबकि उनके प्रमुख सहयोगी कांग्रेस को महज 6 सीटों से संतोष करना पड़ा।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. तेज प्रताप यादव ने कौन सा बड़ा ऐलान किया है?

A1. तेज प्रताप यादव ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।

Q2. जनशक्ति जनता दल की स्थापना कब हुई?

A2. राजद और लालू परिवार से बाहर होने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल बनाई।

Q3. तेज प्रताप यादव पहले किन पदों पर रह चुके हैं?

A3. तेज प्रताप यादव नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और बाद में पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं।